मोहम्मद साहब की आमद सारी नेमतों से बढ़कर : काजी शहर - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, September 18, 2023

मोहम्मद साहब की आमद सारी नेमतों से बढ़कर : काजी शहर

बारह रबीउल अव्वल के दिन बअदब जुलूस में हों शामिल 

बिरादराने वतन के जज्बात का रखें खास ख्याल

फतेहपुर, मो. शमशाद । अल्लाह तआला ने अपने हबीब हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम को दुनिया की सबसे बड़ी नेमत बनाकर भेजा और जब किसी को कोई नेमत मिलती है तो वो खुशियां मनाता है और आक़ा की आमद सारी नेमतो से बढ़कर है। लिहाजा उनकी आमद के मौके पर खूब खुशियां मनानी चाहिए। यह बात काजी शहर फरीद उद्दीन कादरी ने कही। उन्होने कहा कि मुस्लिम समाज के लोगों का खुशियां मनाने का अमल इस तरह से होना चाहिए कि गरीबों, मिस्कीनों और यतीमो की मदद करें। मरीज व मुसाफिर और जरूरतमंदो की जरूरत पूरी करें। कमज़ोर का सहारा और बेवाओं के मददग़ार बने कि ये खुशियां मनाने और अल्लाह तआला के शुक्र का बेहतरीन ज़रिया है। श्री कादरी ने कहा कि मुस्लिम समाज के लोग इस बात का ख्याल रखे कि सजावट

काजी शहर फरीद उद्दीन कादरी।

करने और जुलूस निकलने में किसी को तकलीफ न होने पाए। खुसूसियत के सात बिरादराने वतन के ज़ज्बात का खास ख्याल रखें। गलियां और मोहल्ला सजाने मे भी ये ख्याल रखें कि किसी की गाड़ी निकलने या चलने में दुश्वारी न हो। अपने घरों और गलियों को सजाएं रोशनी और चिरागां का अहतेमाम करें और बारह रबीऊल अव्वल शरीफ के दिन बअदब जुलूस में शामिल हों। उन्होंने कहा कि जो पैग़म्बर सारी कायनात के लिए रहमत, नेमत, उलफतो मोहब्बत और अमनो शांति का पैकर बनकर तशरीफ लाए उनकी आमद के मौके पर मुस्लिम समाज के लोग ये अहद करे कि हमे वो काम करना है जिसके लिए पैग़म्बरे इस्लाम ने हमें तालीम दी है। उन्होने बताया कि जुलूस-ए-मोहम्मदी 28 सितंबर को निकाला जाएगा।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages