पुत्री के बरामदगी के लिये भटक रहा पिता - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, September 18, 2023

पुत्री के बरामदगी के लिये भटक रहा पिता

पुलिस पर नामजदों से मिलीभगत करने का लगाया आरोप

पीड़ित परिवार ने एसपी से लगाई गुहार

फतेहपुर, मो. शमशाद । हथगाम थाना क्षेत्र के निवासी पिता ने अपनी पुत्री के अपहरण किये जाने के बाद इलाकाई पुलिस पर नामजदों से मिलीभगत के चलते कार्रवाई न किये जाने पर पिता ने ग्रामीणों के साथ एसपी से मिलकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। सोमवार को हथगाम थाना क्षेत्र निवासी पिता ने सपा नेता अमित मौर्या व रामानन्द मौर्या के नेतृत्व में बड़ी सख्या में ग्रामीणों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। जहां एसपी को दिये शिकायती

सपा नेता संग एसपी से मिलने के लिए खड़े पीड़ित।

पत्र में पीड़ित पिता ने बताया कि नाबालिग पुत्री को ग़ांव के चौकीदार के भीतीजे विजय कुमार द्वारा अपहरण किये जाने के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी। उन्होंने पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की जगह समझौते के लिये दबाव बनाये जाने का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच के लिये मुकदमे को अन्य थाना क्षेत्र में स्थानांतरित करने या विवेचक बदलने के साथ ही पुत्री को बरामद कराये जाने के लिये नामजदों पर कार्रवाई किये जाने की मांग किया। इस मौके पर बड़ी सँख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages