तहसील के विभिन्न पटलों का डीएम ने किया औचक निरीक्षण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, September 21, 2023

तहसील के विभिन्न पटलों का डीएम ने किया औचक निरीक्षण

निरीक्षण में अफसरों के माथे से निकला पसीना

खागा/फतेहपुर, मो. शमशाद । जिलाधिकारी श्रुति ने गुरुवार को सवा चार बजे तहसील का औचक निरीक्षण किया। डीएम ने तहसील कार्यालय के विभिन्न पटलों, रिकार्ड रूम का निरीक्षण किया। रिकार्ड रूम में पत्रावलियों को बदहाल स्थिति में देखने के बाद संबंधित अधिकारी को नसीहत दी की महत्वपूर्ण दस्तावेजों को सुव्यवस्थित रूप से रखें। निष्प्रयोज्य व कालातीत पत्रावलियों का निस्तारण कराकर कक्ष की व्यापक रूप से सफाई कराएं। दीमकरोधी व नमी

तहसील का निरीक्षण करती जिलाधकारी श्रुति।

रोधी रसायनों का छिड़काव कराएं। डीएम ने कहा कि तहसील में जितनी भी चीजें खराब व टूटी -फूट हैं उनको तत्काल हटाया जाए। वहीं उन्होंने कहा कि जितने भी मैप हैं उनकी त्रुटियों को शीघ्र ही सही कराया जाए। तहसील परिसर की साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था कराने, शौचालयों को साफ कराने के निर्देश दिए। जन सामान्य के लिए  तहसील को सुविधाजनक बनाए जाने व पेय जल आदि की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने का निर्देश एसडीएम नंद प्रकाश मौर्य व तहसीलदार रवि शंकर यादव को दिया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages