शिक्षिका के जीवन पर आधारित है फिल्म की कहानी : नदीम
फतेहपुर, मो. शमशाद । एनजे फिल्म प्रोडक्शन व एजूकेयर ट्रस्ट के बैनर तले बनी टेली फिल्म घुटन पांच सितंबर को शिक्षक दिवस पर शाम पांच बजे एजूकेयर ट्रस्ट 2020 के यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज होगी। इस फिल्म की कहानी एक शिक्षिका पर आधारित है जो नौकरी व परिवार के बीच अपनी जिम्मेदारी निभा रही है। यह बात रविवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए फिल्म के निर्देशक नदीम जावेद ने कही। उन्होने बताया कि शिक्षिका का जीवन बेहद मुश्किल होता है। स्कूल में बच्चों को शिक्षा देने के साथ-साथ अन्य विभागीय कार्य भी करने पड़ते हैं। जिसके चलते उसका परिवार टूटने की कगार पर पहुंच जाता है। अगर वह पारिवारिक जिम्मेदारियों पर ज्यादा ध्यान देती है
![]() |
| पत्रकारों से बातचीत करते निर्देशक नदीम जावेद। |
तो नौकरी खतरे में पड़ जाती है और विभागीय कर्मचारियों के रवैये से परेशान होकर हताश होने लगती है। वेतन अवरूद्ध हो जाने पर उसके साथ के लोग ही उसके साथ क्या बर्ताव करते हैं। इसी बात को फिल्म में दर्शाया गया है। मुख्य अभिनेत्री ज्योती गुप्ता जानवी ने बताया कि इस किरदार को निभाने में वह स्वयं कुछ देर के लिए भूल गई कि यह एक रील लाइफ है। फिल्म की कहानी व निर्माता प्रदीप लोधी हैं। पटकथा व निर्देशन नदीम जावेद ने किया है। कैमरामैन की जिम्मेदारी विनय गोयल, के. कुमार विश्वकर्मा व फरहाज ने बखूबी निभाई है। मुख्य किरदारों में हरिओम गुप्ता, ललित भंडारी, ज्योति गुप्ता जानवी, आरती गुप्ता, मुमताज इसरार, नजमी कमर, प्रखर शुक्ला शामिल हैं। इस मौके पर ट्रस्ट के सदस्य प्रदीप लोधी, अमित परिहार, सौम्य प्रताप सिंह, प्रदीप टेल, रंजना रायजादा, अमित कुमार भी मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment