Pages

Sunday, September 3, 2023

रिंकू लोहारी को मिली एक और नई जिम्मेदारी

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के बने संयोजक 

फतेहपुर, मो. शमशाद । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित होने वाले मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा की संस्तुति के बाद जिला संयोजक व महामंत्री उदय लोधी ने पार्टी के तेज तर्रार कार्यकर्ता जिला पंचायत सदस्य अजय सिंह रिंकू लोहारी को हुसैनगंज विधानसभा का संयोजक नियुक्त कर दिया। अजय सिंह रिंकू लोहारी की लगातार सक्रियता के कारण कार्यक्रम को सफल रूप देने के कारण हुसैनगंज विधानसभा का संयोजक बनाया गया है। संयोजक बनाये जाने पर सभी कार्यकर्ताओं में उत्साह व उमंग है। इससे पहले उन्हें तिरंगा यात्रा एवं मन की बात का भी संयोजक बनाया गया था। इन कार्यक्रमों

हुसैनगंज संयोजक अजय सिंह रिंकू लोहारी।

को भी उन्होने हुसैनगंज विधानसभा क्षेत्र में सफल बनाया है। रिंकू लोहारी ने बताया कि कार्यक्रम की रूपरेखा एक से सात सितंबर तक मंडल एवं ग्राम स्तर तक बनाई जायेगी। आठ से तेरह तक प्रत्येक गांव में कलश यात्रा निकाली जायेगी। प्रत्येक घर के आंगन की मिट्टी एवं उस क्षेत्र में रहने वाले स्वतंत्रता सेनानी, सेना में बलिदान होने वाले परिवारीजनों को सम्मानित किया जायेगा। प्रत्येक गांव में 75 वृक्ष लगातार अमृत वाटिका तैयार की जायेगी। कार्यक्रम में क्षेत्र के किसान, व्यापारी, अधिवक्ता, शिक्षक, स्काउट, एनसीसी आदि लोगों को शामिल किया जायेगा। 


No comments:

Post a Comment