प्रधानमंत्री का वर्चुअल संबोधन सुना, केक काटकर मनाया जन्म दिन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, September 17, 2023

प्रधानमंत्री का वर्चुअल संबोधन सुना, केक काटकर मनाया जन्म दिन

2023 में ही मोदी ने रख दी थी विकसित भारत की नींव 

बांदा, के एस दुबे । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने जन्म दिवस तथा भगवान विश्वकर्मा की जयंती के अवसर पर पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों के लिए पीएम विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ कर देश को वर्चुवल संबोधित किया। जिसे जिला भाजपा कार्यालय के सभागार में कार्यकर्ताओं ने समारोह पूर्वक सुना और केक काट कर प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन मनाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम विश्वकर्म योजना की शुरुआत करते हुए कहा कि यह योजना हमारे पारंपरिक शिल्पकारों को समर्पित है। उन्होंने कहा कि गांव-गांव में जो आप सामान बनाते हैं ,यह योजना उसको दुनिया में पहुंचने का माध्यम बनने वाली है। यह है भारत के लोकल प्रोडक्ट को ग्लोबल बनाने वाला है। उन्होंने कहा कि जो समस्त संसार की रचना व उससे जुड़े निर्माण कार्य को करता है उसे विश्वकर्मा कहते हैं। जैसे हमारे शरीर में रीढ़ की हड्डी की भूमिका होती है वैसे ही मानव जीवन में विश्वकर्मा की

भाजपा कार्यालय में प्रधानमंत्री वर्चुअल संबोधन सुनते मंत्री जितेंद्र प्रसाद, भाजपा नेता व कार्यकर्ता 

भूमिका है। इनकी अहमियत कभी खत्म नहीं हो सकती। उन्होंने अपने संबोधन के द्वारा सभी शिल्पकारों और रचनाकारों को भी नमन किया जो अपनी लगन, प्रतिभा और परिश्रम से समाज में नवनिर्माण को आगे ले जा रहे हैं। यहां मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रदेश सरकार के लोक निर्माण मंत्री जितेंद्र प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि सृष्टि शिल्पी भगवान विश्वकर्मा और एक भारत श्रेष्ठ भारत के शिल्पी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन एक ही दिन होना बहुत सुंदर संयोग है। बड़े लक्ष्य के लिए स्वयं को समर्पित करते हुए और उस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए संस्थाएं तथा व्यवस्थाएं तैयार करने वाले नरेंद्र मोदी महान नेता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2023 में ही विकसित भारत की नीव रख दी गई है। मोदी जी के प्रति पूरे देश की आस्था अटूट है। उन्होंने इस अवसर पर 2024 में तीसरी बार मोदी सरकार का नारा लगाया। कार्यक्रम को सांसद आरके सिंह पटेल, सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, नरैनी विधायक ओममणि वर्मा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष संजय सिंह तथा संचालन जिला महामंत्री विवेकानंद गुप्ता द्वारा किया गया। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चित्र के सामने मुख्य अतिथि जितिन प्रसाद तथा उपस्थित भाजपा के जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं ने केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष इंद्रपाल सिंह पटेल, पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक त्रिपाठी जीतू,पुरुषोत्तम पांडे, अखिलेश श्रीवास्तव तथा लवलेश सिंह, पूर्व राष्ट्रीय परिषद सदस्य अजय पटेल, चेयरमैन मारुति बासु, चेयरमैन सुधीर सिंह, बड़ोखर ब्लाक प्रमुख स्वर्ण सिंह सोनू , बबेरू ब्लाक प्रमुख रमाकांत पटेल, नरैनी ब्लाक प्रमुख मनफूल पटेल, जसपुरा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि महेश निषाद, तिंदवारी ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अजय प्रताप सिंह, जिला पंचायत सदस्य मंजू सिंह तथा भरत सिंह, महिला आयोग सदस्य प्रभा गुप्ता,पूर्व चेयरमैन विनोद जैन, महिला मोर्चा पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष शीला सिंह, ममता मिश्रा, जागृति वर्मा, रागिनी शिवहरे, सुमन शर्मा, गिरजेश तिवारी, शैलेंद्र जायसवाल, अखिलेश नाथ दीक्षित, नरेंद्र सिंह नन्ना, मनोज पुरवार, प्रेम नारायण द्विवेदी, मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी, धर्मेंद्र त्रिपाठी, उत्तम सक्सेना,मनीष गुप्ता, संतु गुप्ता,बीके भैया, राजर्षी शुक्ला,दिलीप कुमार सिंह, डॉक्टर देवेंद्र भदोरिया, सत्येंद्र प्रताप सिंह, निखिल सक्सेना, दिलीप तिवारी, धीरेंद्र गौतम, देवमूरत द्विवेदी, देवेंद्र अवस्थी,राजा दीक्षित, देवेश मोनू ,अमित निगम, आदि बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता वह पदाधिकारी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages