सड़कों की मरम्मत और निर्माण समय से पूरा करें : मंत्री - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, September 17, 2023

सड़कों की मरम्मत और निर्माण समय से पूरा करें : मंत्री

लापरवाही बरतने पर अधिकारियों के खिलाफ होगी कार्रवाई 

बांदा, के एस दुबे । लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद की अध्यक्षता में सर्किट हाउस सभागार में लोक निर्माण विभाग और सेतु निगम के द्वारा कराए जा रहे सड़क निर्माण व सेतु निर्माण के कार्यों की समीक्षा की गई। मंत्री ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की सड़कों की मरम्मत एवं निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण किया जाए। इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं की जाए। अन्यथा संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। समीक्षा बैठक में उन्होंने बदौसा-पौहार की सड़क के मरम्मत का कार्य शीघ्र पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने बुंदेलखंड विकास निधि के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्य को शीघ्र कराए जाने की बात कही। उन्होंने कालिंजर के हास्टल बेरीक का कार्य शीघ्र पूर्ण कराए जाने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए। प्रांतीय खंड, लोक निर्माण विभाग तथा निर्माण खंड एक के द्वारा निर्माण की जा रही सड़कों की समीक्षा करते हुए उन्होंने बांदा बिसंडा मार्ग में जल निगम द्वारा इंटरलाकिंग के कार्य को पाइप लाइन डालने में

सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक के दौरान मंत्री जितिन प्रसाद

खुदाई कर ठीक न किए जाने पर नाराजगी व्यक्त की। मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि जल निगम के ठेकेदार के द्वारा तत्काल सड़क को ठीक कराए जाने के निर्देश के साथ कार्रवाई करें। उन्होंने बदौसा-बिसंडा मार्ग जो चित्रकूट साइड के विस्तार कार्य को भी दिसंबर तक प्रत्येक दशा में पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने अतर्रा से बबेरू रोड वाया बिसंडा वाली सड़क की मरम्मत कार्य को कराए जाने के निर्देश दिए। बांदा बाईपास रिंग रोड के अवशेष कार्य को भी शीघ्र कार्रवाई कर, सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण कराने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने अन्य सड़कों के निर्माण एवं मरम्मत कार्यों की समीक्षा करते हुए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को शीघ्र सड़कों की मरम्मत का कार्य गुणवत्ता पूर्ण तरीके से कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद में निर्माणाधीन सेतुओं के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए सेतु निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए की भदावल/मर्का पुल का निर्माण कार्य शीघ्र कराकर इसको प्रारंभ कराया जाए। उन्होंने झांसी-मानिकपुर सेतु के निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए इस सेतु का निर्माण कार्य अक्टूबर माह के अंत तक प्रत्येक दशा में पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए। बैठक में सांसद आरके सिंह पटेल, विधायक सदर प्रकाश द्विवेदी विधायक नरैनी ओममणि वर्मा, जिला अध्यक्ष भाजपा संजय सिंह, जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल, मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग कन्हैयालाल झा एवं अधिशासी अभियंता लोक निर्माण एवं सेतु निगम के अधिकारी गण उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages