Pages

Sunday, September 3, 2023

बार अध्यक्ष समेत मेधाओं को पूर्व सांसद ने किया सम्मानित

फतेहपुर, मो. शमशाद । पूर्व सांसद डा. अशोक पटेल ने रविवार को स्वागत समारोह का आयोजन किया। जिसमें डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष समेत अन्य जिले की मेधाओं को स्मृति चिन्ह भेंटकर व माला पहनाकर स्वागत किया। समारोह की उपस्थित लोगों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की। शहर के जीटी रोड स्थित श्री राम सनेही मेमोरियल हास्पिटल में पूर्व सांसद डा. अशोक पटेल ने स्वागत समारोह का आयोजन किया। जिसमें अतिथियों के रूप में बिंदकी विधायक जय कुमार सिंह जैकी, वरिष्ठ अधिवक्ता बलिराज उमराव, पूर्व अध्यक्ष केपी सिंह, किसान

बार अध्यक्ष को प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित करते पूर्व सांसद।

नेता नर सिंह पटेल, लाल देवेंद्र प्रताप सिंह ने शिरकत की। अतिथियों ने डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राकेश वर्मा एडवोकेट के अलावा जनपद का नाम रोशन करने वाले पीसीएस जे मुनि कुमार सिंह, पीसीएस कु. निधि पटेल, पीपीएस जितेंद्र पटेल व पीसीएस जे आलोक पटेल को प्रतीक चिन्ह व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि एक मंच पर ही बार व जनपद का नाम रोशन करने वालों को सम्मानित करने का सौभाग्य मिला है। पूर्व सांसद की यह पहल बेहद सराहनीय है। इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होते रहना चाहिए। 


No comments:

Post a Comment