नरैनी, के एस दुबे । दबंगों ने अनुसूचित जाति के गरीब परिवार के घर में घुसकर पूरे परिवार के साथ मारपीट की और घर का छप्पर गिरा दिया। आरोप है कि उन्हें और उनके मवेशियों को घर के अंदर कैद कर दिया है। पीड़ितों ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर जान बचाने की गुहार लगाई है। कोतवाली क्षेत्र के कबौली गांव निवासी कल्लू पुत्र जौहरी लाल ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया है कि शुक्रवार की दोपहर गांव के मुस्लिम बिरादरी की
![]() |
| दबंगों द्वारा ढहाया गया छप्पर |
एक महिला सहित पांच लोगों ने उसके घर में जबरन घुसकर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर मारपीट की । उनके घर में रखा सामान तहस नहस कर दिया । इतने पर भी इनका गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उसके बीबी बच्चों और पालतू मवेशियों को घर के अंदर कैद कर बाहर से कुंडी लगा दी । बताया कि आरोपी उसे गांव से निकालने और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से चले गए । पीड़ित ने प्राथना पत्र में बताया है कि उसका परिवार 75 वर्षों से उस घर में रह रहा है मामला दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है।


No comments:
Post a Comment