बढ़ रहा डेंगू का प्रकोप, आठ और पाजिटिव मरीज मिले - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, September 23, 2023

बढ़ रहा डेंगू का प्रकोप, आठ और पाजिटिव मरीज मिले

दो डेंगू मरीजों को जिला अस्पताल में किया गया भर्ती, छह ओपीडी से लौटे 

जनवरी माह से अबअ तक 75 डेंगू पाजिटिव मरीज मिल चुके 

बांदा, के एस दुबे । जिला अस्पताल खुलने के बाद मरीजों की उमड़ रही भीड़ से वैसे भी अव्यवस्था का आलम है। दूसरी तरफ डेंगू जिस तेजी के साथ अपने पांव पसार रहा है, उससे स्वास्थ्य विभाग की नींद हराम हो रही है। फागिंग और लार्वा निरोधक दवा का छिड़काव कराए जाने के बावजूद लगातार डेंगू के मरीजों में इजाफा हो रहा है। शनिवार को आठ नए पाजिटिव केस मिले। इस तरह से अब तक डेंगू मरीजों के मिलने का आंकड़ा 75 तक पहुंच गया है। दो डेंगू पीड़ितों को जिला अस्पताल मे ंभर्ती कर उनका उपचार शुरू किया गया, जबकि छह मरीज ओपीडी में अपना उपचार कराने के बाद स्वेच्छा से घर चले गए। सीएमएस डा. एसएन मिश्र का कहना है कि डेंगू मरीजों के उपचार के लिए बेहतर व्यवस्था है, अलग वार्ड भी बनाया गया है। 

जिला अस्पताल में भर्ती बुखार पीड़ित मरीज 

पिछले तीन दिनों से तेज गति से डेंगू पाजिटिव मरीज मिल रहे हैं। शनिवार को पैथालाजी में डेंगू की जांच के लिए 32 सेंपल लिए गए। इनमें से आठ मरीज डेंगू पाजिटिव मिले हैं। डेंगू पाजिटिव मरीजों में आशा (50) पत्नी सुरेश निवासी धुंधुंई, रिषभ (15) पुत्र आकाश बंगालीपुरा, अमन सेन (17) पुत्र मुन्ना स्वराज कालोनी, अदीबा (18) पुत्री मोहम्मद हसन गूलरनाका, अजय (32) पुत्र वरदानी भरुआ सुमेरपुर, सुनील (18) पुत्र रामप्रकाश गाजीपुर सुशील (15) पुत्र रामकुमार खैराडा मटौंध और शुभलाभ (42) पुत्र घनश्याम दास तोमर निवासी लखन कालोनी अतर्रा शामिल हैं। इन मरीजों में सुशील और शुभलाभ को जिला अस्पताल में भर्ती कर उपचार शुरू किया गया। बाकी छह मरीज ओपीडी से उपचार प्राप्त करने के बाद घर चले गए। जनवरी माह से अब तक कुल 75 मरीज डेंगू पाजिटिव मिल चुके हैं, जो स्वास्थ्य विभाग के रोकथाम के दावों को खोखला साबित करने के लिए काफी हैं। इधर, शनिवार को पैथालाजी में जांच कराने के लिए 275 मरीज पहुंचे। इन सभी मरीजों का ब्लड सेंपल लेकर 905 जांचें की गईं। इनमें 32 मरीज डेंगू की जांच कराने वाले भी शामिल हैं, जिनमें 8 मरीजों को डेंगू पाजिटिव पाया गया। पैथालाजी में इन दिनों ज्यादातर बुखार पीड़ितों की जांचें हो रही हैं। इसके साथ ही बुखार पीड़ित मेवालाल (32) निवासी मटौंध, बेलपतिया (68) पत्नी गोविंद पल्हरी, सीमा (29) पत्नी रोहित भूरागढ़, हिमांशी (14) पुत्री संतोष शंकर नगर, वीरेंद्र (18) पुत्र जितेंद्र कुम्हारन पुरवा फतेहगंज और अमित (23) पुत्र सुरेंद्र निवासी बाबूलाल चैराहा आदि मरीजों को जिला अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages