फलदार पेड़ लगाने से बढ़ती है आमदनी: इमरान - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, September 19, 2023

फलदार पेड़ लगाने से बढ़ती है आमदनी: इमरान

महिला किसानों को बांटे 1159 फलदार व औषधीय पौधे

बांदा, के एस दुबे । श्रमिक भारती व सीएफएलआई द्वारा जनपद के बड़ोखर खुर्द ब्लाक में महिला किसानों के साथ जैविक खेती पर जलवायु अनुकूल कृषि पद्धतियां परियोजना के अंतर्गत कार्य किया जा रहा है। जिसमें बामदेव नेचुरल फार्मिंग प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड की शेयर धारक महिलाएं जैविक खेती द्वारा डेमो फार्म बना रही हैं। संस्था द्वारा 1159 फलदार व औषधीय पौधे बांटे गए। बड़ोखर खुर्द स्थित कार्यालय में मंगलवार को महिला किसानों को खेतों में फलदार व औषधीय पेड़ों के फायदे बताते हुए परियोजना समन्वयक इमरान अली ने कहा कि महिलाएं अनेक कार्यों में अग्रिम भूमिका निभाती हैं। जैविक खेती करके वह अपना योगदान दे सकती हैं। जैविक खेती को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है। बताया कि महिला किसानों को श्रमिक भारती व सीएफएलआई द्वारा खेतों को

डेमो फार्म में मौजूद महिलाएं व अन्य

मॉडल बनाने और आमदनी बढ़ाने को दशहरी आम, आम्रपाली आम, सहजन, करौंदा, नींबू, कटहल, सीताफल, मौसमी, आंवला, अमरूद, पपीता, मोहगिनी व सागौन के पौधे बांटे गए। सीईओ मनोज यादव ने कहा कि खेती की लागत कम करने और किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से बामदेव किसान उत्पादक संगठन बनाया गया है। रासायनिक खादों के लगातार इस्तेमाल से लोगों में गंभीर बीमारियां बढ़ रही हैं। कहा कि जैविक खेती करके मिट्टी की उर्वरा शक्ति बढ़ाई जा सकती है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages