275 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री आवास के सौंपे प्रमाण पत्र - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, September 19, 2023

275 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री आवास के सौंपे प्रमाण पत्र

बांदा, के एस दुबे । मुख्यमंत्री आवास योजना के 275 लाभार्थियों को समारोह के बीच ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि व बीडीओ समेत अन्य अधिकारियों ने प्रमाण पत्र वितरित किए। ग्रामीणों को योजना की खूबियां बताईं गईं। बताया कि प्रमाण पत्र पाने वाले लाभार्थियों खातों में डिजिटल माध्यम से धनराशि हस्तांतरित की जाएगी। जसपुरा ब्लाक कार्यालय परिसर में मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास योजना प्रमाण पत्र वितरण समारोह आयोजित हुआ। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि महेश निषाद, बीडीओ जसपुरा ज्ञानेंद्र सिंह, एडीओ प्रदीप कुमार अनुरागी ने 275 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री आवास योजना के प्रमाण पत्र वितरित किए। खंड विकास अधिकारी ने योजना पर प्रकाश डालते हुए खूबियां बताईं। कहा कि

लाभार्थी को प्रमाण पत्र सौंपते अधिकारी

मोदी सरकार हर व्यक्ति को पक्का घर दे रही है। बताया कि प्रमाण पत्र पाने वाले लाभार्थियों के खाते में डिजिटल माध्यम से धनराशि जल्द ही हस्तांतरित की जाएगी। इस मौके अभिनेंद्र, चंदन, योगेश कुमार, आनंद मोहन शर्मा, जितेंद्र सिंह, शिवदर्शन, राम सजीवन, अमर सिंह, रोहित निषाद, प्रमोद निषाद, रामबाबू, ओमप्रकाश, बरदानी, सुरेश कुमार, सुरेंद्र पाल, मूलचंद्र, उजैर खां, ऊषा, राधेश्याम, मन्नूलाल समेत लाभार्थी मूलचंद्र, रमेश, शिवचरन, उदय प्रसाद समेत अन्य उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages