प्रशिक्षण प्राप्त लाभार्थियों को रोजगार दिलाने के किए जाएं प्रयास: डीएम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, September 23, 2023

प्रशिक्षण प्राप्त लाभार्थियों को रोजगार दिलाने के किए जाएं प्रयास: डीएम

हाईजेनवर्ग एवं एक्सपर्ट सेफ्टी साल्यूशंस की प्रगति खराब होने पर स्पष्टीकरण के निर्देश

फतेहपुर, मो. शमशाद । जिला कौशल विकास मिशन समिति की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें हाइजेन वर्ग प्रशिक्षण प्रदाता द्वारा सूचना प्राप्त होने के बावजूद भी प्रतिभाग न करने एवं हाईजेनवर्ग एवं एक्सपर्ट सेफ्टी सोल्यूशंस की प्रगति खराब होने पर डीएम ने स्पष्टीकरण लेने के निर्देश संबंधित को दिए। डीएम ने सभी प्रशिक्षण प्रदाताओं को निर्देश दिए कि सभी प्रशिक्षार्थियों का बायोमैट्रिक उपस्थिति पारदर्शिता के साथ की जाये। वर्दी आदि का वितरण समस्त लाभार्थियों को किया जाये। यदि कोई शिकायत मिलती है तो उस प्रशिक्षण प्रदाता के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत लाभार्थियों को आउटसोर्सिंग, कैम्पस प्लेसमेन्ट, रोजगार मेला के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराया जाये। जिले के उद्यमियों के साथ बैठक कर जनपद के समीप उपलब्ध रोजगार में कौशल विकास प्रशिक्षण

बैठक में भाग लेतीं डीएम श्रुति व अन्य।

प्राप्त लाभार्थियों को रोजगार दिया जाये। उन्होंने निर्देशित किया है कि शत प्रतिशत पंजीयन कर उन्हे समयबद्ध होकर प्रशिक्षण प्रदान किया जाये। वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 में प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत एसेसमेन्ट न होने पर रोष व्यक्त किया और निर्देशित किया कि एसेसमेन्ट बॉडी से सम्पर्क कर एसेसमेन्ट कराने हेतु तत्काल आवश्यक कार्यवाही की जाये। जहां आधार कार्ड लाभार्थियों को उपलब्ध नहीं है वहीं आधार कैम्प लगाकर आधार कार्ड बनवाया जाये। उन्होंने कहा कि समय-समय पर दीनदयाल उपाध्याय कौशल योजना सहित समस्त प्रशिक्षण केन्द्र का निरीक्षण कर फोटो सहित आख्या प्रस्तुत की जाये। जिला समन्वयक ने बताया कि जनपद में कौशल विकास योजना के तहत 5828 लक्ष्य के सापेक्ष 4210 लाभार्थियों का पंजीयन कर प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमें 54 लाभार्थी जिला कारागार के बंदी है एवं 525 लाभार्थी राजकीय माध्यमिक विद्यालय से सम्बन्धित है। आकाक्षांत्मक जिला होने के कारण सभी विकास खंडों में 1404 लाभार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान करने का लक्ष्य प्रदान किया गया है। 2900 लाभार्थियों को दीनदयाल उपाध्याय कौशल योजना अन्तर्गत 2024-25 तक प्रशिक्षण देने का लक्ष्य है जिसके सापेक्ष 2115 लाभार्थियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, उपायुक्त एनआरएलएम, उपायुक्त जिला उद्यम एवं प्रोत्साहन केन्द्र, जिला समाज कल्याण अधिकारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जेल अधीक्षक, प्रधानाचार्य आईटीआई व पालीटेक्निक, जिला विद्यालय निरीक्षक, एमआईएस मैनेजर विनोद कुमार तिवारी, नीलम सिंह चैहान भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages