एमपी के लुटेरों की जनपद में दस्तक, लूट का खुलासा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, September 23, 2023

एमपी के लुटेरों की जनपद में दस्तक, लूट का खुलासा

चार अभियुक्तों को पच्चीस हजार रूपये, बाइक, तमंचा-कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

रजिस्ट्री कार्यालय में बैनामा करके वापस लौटते समय हुई थी घटना 

फतेहपुर, मो. शमशाद । मध्य प्रदेश प्रांत के लुटेरों ने शुक्रवार की दोपहर शहर क्षेत्र के अस्पताल तिराहा से बिंदकी बस स्टाप रोड पर दिन दहाड़े पच्चीस हजार रूपये लूट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चार अभियुक्तों को सदर कोतवाली क्षेत्र के नऊवाबाग तिराहा व औंग थाना क्षेत्र के अंतर्गत परिहार ढाबा से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने लूटे गये पच्चीस हजार रूपये समेत बाइक व तमंचा-कारतूस भी बरामद किया है। चारों अभियुक्तों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया। पुलिस लाइन के सभागार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर राधानगर थाना क्षेत्र के ग्राम केवई निवासी रूपचंद्र शुक्ला पुत्र महेश प्रसाद जीटी रोड स्थित पुरानी तहसील (रजिस्ट्री कार्यालय) से बैनामा करके साथी नरेंद्र गुप्ता के साथ बाइक से घर वापस जा रहे थे। जैसे ही यह लोग सदर अस्पताल तिराहे से बिंदकी बस स्टाप मोड़ के निकट पहुंचे तभी एक अज्ञात व्यक्ति प्लास्टिक के थैले में रखे पच्चीस

पत्रकारों से बातचीत करते एएसपी विजय शंकर मिश्रा व पीछे खड़े लुटेरे।

हजार रूपये लूटकर भाग गया। तहरीर पर सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया। एसपी के निर्देशन में सदर कोतवाली पुलिस, जनपदीय इंटेलीजेंस विंग, एसओजी व सर्विलांस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए लुटेरों की तलाश शुरू कर दी। शनिवार को मुखबिर की सूचना पर लूट के अभियुक्त राजमल सिसौदिया पुत्र प्रकाश सिसौदिया निवासी छवड़ा थाना छवड़ा जनपद बारा राजस्थान हाल पता मौसी इंद्रा पत्नी नेहरू निवासी ग्राम गुलखेड़ी थाना बोड़ा जनपद राजगढ़ मध्य प्रदेश को नऊवाबाग तिराहे से लूट के पच्चीस हजार रूपये के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में प्रकाश में आये तीन अन्य साथियों असवंत सिसौदिया उर्फ कल्लू पुत्र भारत सिंह सिसौदिया निवासी कड़िया थाना बोड़ा जनपद राजगढ़ मध्य प्रदेश, शैलेंद्र कुमार सिसौदिया पुत्र नेहरू लाल सिसौदिया निवासी गुलखेड़ी थाना बोड़ा बोड़ा, मेहताब सिंह सिसौदिया पुत्र नाथू लाल निवासी कड़िया को औंग थाना क्षेत्र के परिहार ढाबा से दो मोटरसाइकिल व अवैध तमंचा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। एएसपी ने पत्रकारों को बताया कि अभियुक्तों का एक संगठित गिरोह है। जो घूम-घूमकर अलग-अलग जिलों में घटना कारित करते हैं। अभियुक्तों ने अन्य जनपदों में भी पूर्व में घटना कारित किए जाना स्वीकार किया है। एएसपी ने बताया कि पूर्व आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages