Pages

Friday, September 1, 2023

वकीलो के प्रदर्शन को लेकर पुलिस रही सतर्क

एसपी ने कचेहरी का भ्रमण कर मुस्तैद कर्मियों को दिये निर्देश

फतेहपुर, मो. शमशाद । हापुड़ में शांतिपूर्वक चल रहे धरना-प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ताओं पर पुलिस द्वारा की गई लाठी-चार्ज की निंदा करते हुए प्रदेश के सभी जनपद न्यायालयों में अधिवक्ताओं ने धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिये हैं। अधिवक्ताओं के प्रदर्शन को लेकर पुलिस प्रशासन भी सतर्क हो गया है। शुक्रवार को सुबह से ही न्यायालय परिसर के अलावा कलेक्ट्रेट में भारी पुलिस बल तैनात रहा। हालांकि वकीलों ने कोई प्रदर्शन नहीं किया इसके बावजूद पुलिस मुस्तैद दिखी। उधर एसपी ने भ्रमण कर कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। बताते चलें कि हापुड़ में शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ताओं के ऊपर पुलिस ने बर्बरतापूर्वक लाठी-चार्ज किया था। जिसमें कई अधिवक्ता गंभीर रूप से घायल हो गये थे। इस घटना के बाद से प्रदेश के अधिवक्ताओं में खासी नाराजगी व्याप्त है। वकीलों ने प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन भेजकर हापुड़ के डीएम, एसपी

मुस्तैद पुलिस कर्मियों को निर्देशित करते एसपी उदय शंकर सिंह।

व सीओ को तत्काल निलंबित करते हुए दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की थी। इतना ही नहीं जिले में डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन व अखिल भारतवर्षीय युवा अधिवक्ता महासभा के तत्वाधान में भी पदाधिकारियों ने प्रदर्शन कर सीएम को ज्ञापन भेजा था और शुक्रवार को कचेहरी में धरना-प्रदर्शन किए जाने की चेतावनी दी गई थी। जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने बड़ी संख्या में जनपद न्यायालयों के साथ-साथ कलेक्ट्रेट के सभी प्रमुख द्वारों पर पुलिस व पीएसी बल को तैनात कर दिया था। ड्यूटी को परखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक जनपद न्यायालय पहुंचे और शांति व कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने के लिए ड्यूटी पर मुस्तैद पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होने कहा कि ड्यूटी पूरी ईमानदारी के साथ निभायें। इसमें कोताही नहीं होनी चाहिए। 


No comments:

Post a Comment