डिप्थीरिया पीड़ित कानपुर रेफर, स्वास्थ्य टीम ने जांच पड़ताल - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, September 23, 2023

डिप्थीरिया पीड़ित कानपुर रेफर, स्वास्थ्य टीम ने जांच पड़ताल

नरैनी, के एस दुबे । कस्बा में डिप्थीरिया का रोगी मिलने से स्वास्थ्य विभाग सकते में आ गया है। पीड़ित युवक को कानपुर के एक अस्पताल में भर्ती कर इलाज कराया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने पीड़ित सहित सौ पड़ोसी परिवारों के घरों में वृहद जांच पड़ताल की है। कस्बा के देविन नगर मोहल्ला निवासी अजय कुमार 30 वर्ष पुत्र पुनीत कोरी को पिछले कई दिनों से बुखार आ रहा था। शुक्रवार को सीएचसी में  इलाज कराने आया था। चिकित्सक ने गले में सूजन देखी तो इसे मेडिकल कालेज रेफर कर दिया । मेडिकल कालेज में कराई गई जांचों के बाद पता चला कि यह

ग्रामीणों से पूछतांछ करते चिकित्सक 

डिफ्थीरिया रोग से पीड़ित है। मेडिकल कालेज के चिकित्सकों ने इसे इलाज के लिए कानपुर रेफर किया है, जहां इसके परिजन अस्पताल में भर्ती कर इसका इलाज करा रहे हैं। इस रोग का कस्बा में पहला रोगी मिलने की सूचना के बाद पूरा स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मूड में आ गया है। चिकित्सा अधीक्षक डा. विपिन शर्मा ने बताया कि पूरी टीम के साथ पीड़ित के घर जाकर जांच की गई है दवाएं बांटी गई हैं। कैंप में डा. ज्योत्सना, डा. सुधा, नेत्र परीक्षण अधिकारी पंकज नामदेव, स्टाफ नर्स अवध नरेश, एलटी अशोक कुमार, डब्लूएचओ के मानिटर रविन्द्र तिवारी, बीएमएल यूनिसेफ के ज्ञानप्रकाश, एएनएम माया और मनीषा पटेल मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages