शोभित अध्यक्ष, राजीव बने महामंत्री
नवमनोनीत पदाधिकारियों को पटका पहनाकर किया स्वागत
फतेहपुर, मो. शमशाद । भारतीय दोसर वैश्य महासमिति की जोनिहा कस्बे में बैठक आहूत की गई। जिसकी अध्यक्षता महासमिति के जिलाध्यक्ष नरायण बाबू ने की। बैठक में संगठन को गतिशील बनाने के उद्देश्य से जोनिहा कस्बे में महासमिति का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से शोभित गुप्ता को अध्यक्ष, राजीव गुप्ता को महामंत्री, आशीष गुप्ता को कोषाध्यक्ष तथा लड्डू गोपाल को संरक्षक पद का दायित्व सौंपा गया। जिलाध्यक्ष नारायण बाबू ने अपने नवमनोनीत पदाधिकारियों को पटका पहनाकर स्वागत करते हुये कहा कि नवमनोनीत पदाधिकारियों के माध्यम से संगठन को नई उर्जा प्राप्त होगी। साथ ही जोनिहां कस्बे में दोसर वैश्य समाज संगठित होगा।
![]() |
| नवमनोनीत पदाधिकारियों का पटका पहनाकर स्वागत करते पदाधिकारी। |
नवमनोनीत संरक्षक लड्डू गोपाल ने कहा कि संगठन में बहुत बड़ी शक्ति होती है जो समाज संगठित होता है वहीं समाज आगे बढता है। उन्होंने कहा कि आज जोनिहा कस्बे में जिन मनोनीत पदाधिकारियों को दायित्व सौंपा गया हैं वह निष्ठा व लगन के साथ संगठन को आगे बढाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे। बैठक में उपस्थित राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद कुमार गुप्ता ने नवमनोनीत पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुये कहा कि शीघ्र ही कमेटी गठित कर जिला इकाई को अवगत करायें। बैठक में प्रमुख रूप से रज्जन गुप्ता, रवि शंकर गुप्ता, मनीष गुप्ता, पवन गुप्ता, चंद्र मोहन गुप्ता, विष्णु गुप्ता, श्यामजी गुप्ता, सुरेंद्र गुप्ता, अमित कुमार गुप्ता, राजन भैया, ब्रजेश गुप्ता, ओम शंकर गुप्ता, छवि गुप्ता, आलोक कुमार गुप्ता सहित समाज के तमाम बंधु उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment