सतर्कता बरतने से ही डेंगू से हो सकता बचाव : अनुराग - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, September 19, 2023

सतर्कता बरतने से ही डेंगू से हो सकता बचाव : अनुराग

250 बच्चों को खिलाई होम्योपैथिक दवा

जल संरक्षण हेतु छात्रों व विद्यालय स्टाफ को सौंपे जागरूकता पत्रक

फतेहपुर, मो. शमशाद । इंडियन रेडक्रास सोसाइटी व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयोजकत्व में इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने डेंगू से बचाव हेतु जागरूकता अभियान चलाया। जिसके अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय तुराबअली का पुरवा के 49, उच्च प्राथमिक विद्यालय आदर्शनगर खेलदार के 117 व कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय त्रिलोकीपुर के 84 कुल 250 बच्चों को डेंगू के संक्रमण को कम करने व रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने में सहायक होम्योपैथिक औषधि प्रदान की। साथ ही डेंगू से बचाव हेतु फुल बांह के कपड़े पहनने, घर व स्कूल में स्वच्छता का ध्यान रखने एवं कहीं भी रुके व एकत्र पानी को हटाने के लिए कहा। क्योंकि रुके हुए पानी मे मच्छर का जन्म होता है और डेंगू का मच्छर एडीज अधिकतर दिन में ही काटता है।

जल संरक्षण हेतु पत्रक वितरित करते डा. अनुराग।

साथ ही डॉ अनुराग ने सभी अध्यापकों को बच्चों के माध्यम से उनके अभिभावकों को जल संरक्षण हेतु जागरूक करने के लिए जलसंरक्षण जागरूकता निवेदन पत्रक भी दिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या चन्द्रप्रभा, शबाना बेगम, कीर्ति सहित सभी अध्यापक व अध्यापिकाएं एवं प्रमुख सहयोगी रेडक्रास सोसाइटी के आजीवन सदस्य अभिनव श्रीवास्तव उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages