पत्रकारिता के छात्रों के लिए सामाजिक अवलोकन जरूरी- मेघा झा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, September 18, 2023

पत्रकारिता के छात्रों के लिए सामाजिक अवलोकन जरूरी- मेघा झा

रिपोर्ट देवेश प्रताप सिंह राठौर 

उत्तर प्रदेश झांसी बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के पत्रकारिता संस्थान में पुरातन छात्र संवाद व्याख्यान आयोजित

झांसी। वर्तमान समय में पत्रकारिता अनेक प्रकार की चुनौतियों को सामना कर रही है। विभिन्न राजनीतिक दल पत्रकारिता को आज अनेक खेमों में बांट रहे हैं। ऐसे में नए पत्रकारों के लिए परिस्थितियों सामान्य नहीं है। उक्त विचार भास्कर जनसंचार एवं पत्रकारिता  संस्थान की पुरातन छात्र मेघा झा ने नव प्रवेशित छात्रों से कहे। उन्होंने कहा कि छात्रों को अपने आसपास के सामाजिक वातावरण का अवलोकन ध्यानपूर्वक करना चाहिए। सामाजिक


संरचना के अनेक स्तंभों को समझे बिना पत्रकार जन उपयोगी पत्रकारिता नहीं कर सकता। मेघा झा वर्तमान में हिंदी भारत के प्रमुख समाचार पत्र में पत्रकार के रूप में कार्य कर रही हैं। संस्थान के शिक्षक उमेश शुक्ला ने भी छात्रों को पत्रकारिता की अनेक बारीकियां से अवगत कराया। पत्रकारिता संस्थान के समन्वयक  डॉ जय सिंह ने स्मृति चिन्ह देकर पुरातन छात्रा का सम्मान किया। स्वागत उद्बोधन डॉ राघवेंद्र दीक्षित एवं आभार डॉ कौशल त्रिपाठी द्वारा दिया गया। इस अवसर पर डॉ अभिषेक कुमार, अतीत विजय, देवेंद्र सिंह, गोविंद यादव उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages