भानी देवी गोयल इंटर कॉलेज में डॉ० संदीप ने कौशल विकास प्रदर्शनी का फीता काटकर किया शुभारंभ - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, September 18, 2023

भानी देवी गोयल इंटर कॉलेज में डॉ० संदीप ने कौशल विकास प्रदर्शनी का फीता काटकर किया शुभारंभ

रिपोर्ट देवेश प्रताप सिंह राठौर 

प्रदर्शनी में डॉ० संदीप ने छात्र/छात्राओं के कौशल को परखा 

झांसी। विद्या भारती, पूर्वी उत्तरप्रदेश की कौशल विकास योजना के अंतर्गत आज विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर भानी देवी गोयल, स० वि० मं० इंटर कॉलेज झाँसी में कौशल विकास प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि झांसी के प्रतिष्ठित समाजसेवी संघर्ष सेवा समिति अध्यक्ष डॉ० संदीप सरावगी ने कौशल विकास प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारंभ किया। इसके पश्चात मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पमाला पहनाकर एवं दीप प्रज्वलित किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में कौशल विकास योजना के प्रांतीय प्रमुख मयूर गर्ग ने योजना की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र / छात्राओं ने सिलाई, कढ़ाई, पेंटिंग, पार्लर, डिटर्जेंट निर्माण आदि कौशलो का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कार्यक्रम


में डॉ० संदीप ने एन०सी०सी के छात्रों को प्रमाणपत्र देकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर इस अवसर पर डॉ० संदीप सरावगी ने कहा कि हमारे देश में स्कूल कॉलेज तो बहुत है सब जगह शिक्षा दी जाती है लेकिन मेरी समझ में सरस्वती विद्या मंदिर और शिशु मंदिर ऐसे संस्थान है जहां शिक्षा के साथ संस्कारों भी प्राथमिकता दी जाती है। बच्चों में शिक्षा और संस्कार के साथ देश के प्रति समर्पण भाव भी नितांत आवश्यक है जो छात्र एनसीसी, स्काउट और इस तरह की अन्य संस्थाओं से जुड़कर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं वे अवश्य ही आवश्यकता पड़ने पर देश हेतु प्राण न्योछावर करने में भी पीछे नहीं हटेंगे। मैं अभिवादन करना चाहूंगा उन अभिभावकों का जिन्होंने अपने बच्चों को एन०सी०सी में प्रशिक्षण लेने भेजा साथ ही सेना के उन जवानों और अधिकारियों का जिन्होंने इन छात्रों को प्रशिक्षित किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंध समिती के उपाध्यक्ष पवन सरावगी, बालकल्याण समिती के अध्यक्ष नरेन्द्र गुप्ता " दद्दू "  विद्यालय की कौशल विकास समिती की अध्यक्षा रजनी गुप्ता प्रान्तीय प्रमुख मयूर गर्ग संयोजक श्रीकृष्ण कान्त गुप्ता, एवं विद्यालय के प्रधानमंत्री भैया पृथ्वीराज तिवारी , विद्यालय के आचार्य  रामनारायण त्रिपाठी, राजेश गुप्ता आशीष अग्रवाल  राधिका शिवहरे, मंजू मिश्रा , कंचन एवं संघर्ष सेवा समिति से बसंत गुप्ता, राजू सेन, सुशांत गेंडा, नीरज सिहोतिये (सभासद, कैंट), त्रिलोक कटारिया, लाल सिंह सहित विद्यालय के अध्यापक/ अध्यापिकाएं  उपस्थित रहे। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य  छत्रशाल स्वर्णकार ने सभी अतिथियो का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन  संजीव दुबे ने कियाl

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages