Pages

Wednesday, April 3, 2024

चार जुआरियों से बरामद 12930 रुपये

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देश पर लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपराधियों के खिलाफ जारी कार्यवाही में प्रभारी निरीक्षक बरगढ़ राकेश मौर्य की अगुवाई में दरोगा रामाधार सिंह की टीम ने ताश के पत्तों पर हाज-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते चार लोगों को दबोचा है।

 पुलिस गिरफ्त में जुआरी।

बुधवार को दरोगा रामाधार सिंह की टीम ने सुंदरलाल केसरवानी पुत्र सत्यनारायण, मो इकबाल पुत्र याकूब, इशरार पुत्र रउफ खान व राजू द्विवेदी पुत्र बेनी प्रसाद द्विवेदी कस्बा बरगढ़ को जुआ खेलते रंगेहाथ दबोचा है। जुआरियों के कब्जे से मालफड़ से 11300 रुपये, ताश के 52 पत्ते, जामा तलाशी में 1630 रुपये बरामद किये। जुआरियों पर जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। टीम में दरोगा रामाधार सिंह, दरोगा पवन कुमार प्रधान, दरोगा राजेश कुमार यादव, सिपाही आकाश कुमार, रोहित यादव, अश्विनी व शुभम यादव शामिल रहे।


No comments:

Post a Comment