Pages

Wednesday, April 3, 2024

यादव महासभा ने पीडित परिवार को दी मदद

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । पिछले दिनों मानिकपुर थाना क्षेत्र के माराचंद्रा में आशीष कुमार यादव व सुशील कुमार यादव के घरों में आग लगने से गृहस्थी का सभी सामान जलकर राख हो गया था। बुधवार को अखिल भारतीय यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष/कार्यकारी देवराज यादव व प्रदेश उपाध्यक्ष विद्यासागर यादव की अगुवाई में जिलाध्यक्ष कुलदीप यादव, जिलाध्यक्ष युवा आनंद कुमार यादव, जिला मीडिया प्रभारी आरके सिंह यादव, ब्लाक अध्यक्ष सत्येन्द्र

 पीडित परिवार की मदद करते यादव महासभा के लोग।

यादव, जिला महासचिव शारदा प्रसाद यादव, जिला उपाध्यक्ष कमलेश यादव, सदस्य अजीत यादव, शिवपूजन यादव, सुरेन्द्र कुमार यादव, राजेंद्र यादव, अभिलाष यादव आदि ने पीड़ित परिवार के घर जाकर भेंटकर परिवार को घरेलू इस्तेमाल की सामग्री दी। अखिल भारतीय यादव महासभा के पदाधिकारियों का सहयोग पाकर पीडित परिवार ने धन्यवाद ज्ञापित किया। पदाधिकारियों ने कहा कि यथासम्भव जो भी मदद होगी, आगे भी की जायेगी।


No comments:

Post a Comment