Pages

Wednesday, April 3, 2024

सदर विधायक ने लाभार्थियों से किया संपर्क

बांदा, के एस दुबे । विधायक सदर प्रकाश द्विवेदी ने लाभार्थी जनसम्पर्क अभियान के तहत बुधवार को विधानसभा सदर के अन्तर्गत मण्डल बिसण्डा के ग्राम चैसड़, नई दुनिया, जरियारी, लाल का पुरवा, गडरिया का पुरवा, ग्राम तेन्दुरा, शंकर पुरवा, बनई आदि मजरों, पुरवों में पहुंचकर जनसम्पर्क अभियान के तहत लोगो से मुलाकात की। इसके साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे उज्जवला योजना, किसान सम्मान निधि

जनसंपर्क करते सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी

योजना, राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि व भाजपा की नीतियों के बारे में बताते हुये भाजपा प्रत्याशी आरके सिंह पटेल के पक्ष में वोट और सपोर्ट कराने की अपील की। अबकी बार 400 पार और फिर एक बार मोदी सरकार बनाने का आवाहन किया। इस दौरान पूर्व विधायक राजकरण कबीर, मण्डल अध्यक्ष बिसण्डा रंजीत सिंह, सेक्टर संयोजक विनय कुशवाहा, सेक्टर संयोजक तेन्दुरा विक्की सिंह सहित समस्त भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment