Pages

Wednesday, April 3, 2024

क्लीनिक के चिकित्सक के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट

चिकित्सक ने बाएं हाथ के साथ दाहिने हाथ का भी कर दिया आपरेशन

परिजनों ने रुपयों के लालच में जबरन आपरेशन करने का लगाया आरोप

कमासिन, के एस दुबे । थाना क्षेत्र के जगऊ टोला निवासी आरती (30) पत्नी शिवविलास का एक हाथ फ्रैक्चर था। वह कस्बे के दांदौ रोड स्थित एक क्लीनिक में सोमवार सुबह उपचार के लिए गई थी। चिकित्सक ने बाएं हाथ में फ्रैक्चर होने की बात बताते हुए आपरेशन की सलाह दी। रात को चिकित्सक ने बाएं हाथ के साथ ही दाएं हाथ का भी आपरेशन कर दिया और रुपयों की मांग की। बिना बताए दूसरे हाथ का भी आपरेशन करने को लेकर परिजनों और

थाने में शिकायत दर्ज कराने आई आरती

चिकित्स के बीच तकरार हुई। आरती के परिजनों ने आरोप लगाया कि रुपयों की लालच में डाक्टर ने दूसरे हाथ का आपरेशन बिना बताए कर दिया। पति शिव विलास पत्नी को लेकर थाने पहुंचा और पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने आरती की तहरीर पर आरोपित चिकित्सक राधेश्याम शुक्ल उर्फ राजन निवासी ग्राम नरौली थाना किशनपुर फतेहपुर के खिलाफ सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।


No comments:

Post a Comment