राजापुर मे स्वीप संपन्न
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । राजापुर कस्बे में लोकसभा चुनाव को जारी स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता नगर पंचायत राजापुर में 12 मतदेय स्थल में दस मतदेय स्थल, जिनमें 2019 में 55 फीसदी से कम मतदान हुआ था। उन मतदेय स्थलों पर नोडल अधिकारी/खंड शिक्षाधिकारी एनपी सिंह की अगुवाई में सहनोडल अधिकारी/ईओ राजापुर बीएन कुशवाहा ने बीएलओ के साथ बूथों में जागरूकता कार्यक्रम किये। रविवार को बीएलओ, नगर पंचायत के कर्मचारी, शिक्षकों ने टोली बनाकर 237 विधानसभा मानिकपुर के भाग संख्या एक से लेकर 12 तक नगर पंचायत के मतदान केंद्र में भाग संख्या एक व 11 छोड़कर सभी दस बूथों पर लोकसभा चुनाव 2019 में 55 फीसदी से कम मतदान हुआ था। खंड शिक्षा अधिकारी एनपी सिंह ने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए सब की भागीदारी जरूरी है। सभी लोग लोकतंत्र के महापर्व पर अधिक से अधिक मतदान कर लोकसभा चुनाव को सफल बनायें। 23 मार्च
मतदान को जागरूक करते एनपी सिंह आदि। |
से वह लगातार टीम के साथ क्षेत्र में प्रतिदिन घर-घर दस्तक अभियान चलाकर मतदाताओं को 20 मई को होने वाले मतदान महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने को प्रेरित कर रहे हैं। 75 फीसदी मतदान सुनिश्चित करने को जागरूक किया जा रहा है। मतदाताओं को लूडो गेम से व निर्वाचन आयोग के बताये अन्य प्रचार सामग्री से जागरूक किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता विभिन्न माध्यमों से समय-समय पर जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर 20 मई तक चलेगा। नोडल अधिकारी/खंड शिक्षा अधिकारी एनपी सिंह ने बताया कि संपूर्ण टीम लोकसभा चुनाव में नगर पंचायत राजापुर के सभी मतदान केन्द्रों पर 75 फीसदी से अधिक मतदान को कटिबद्ध है। मतदाता जागरूकता में विभिन्न प्रचार-प्रसार सामग्री का सहारा लिया जा रहा है। शिक्षकों व बच्चों से विकासखंड रामनगर के सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाता जागरूकता किया जा रहा है। इस मौके पर सभी बूथों के बीएलओ, आंगनबाड़ी, शिक्षक व नगर पंचायत राजापुर कर्मी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment