Pages

Sunday, April 7, 2024

मानिकपुर वासी पेयजल को परेशान

कूड़े के ढेर में फंसा हैण्डपम्प

मानिकपुर/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । नगर पंचायत क्षेत्र के तकरीबन हर मोहल्ले में पेयजल संकट गहरा गया है। मोहल्लेवासी खरीदकर पानी पीने को मजबूर हैं। गर्मी की दस्तक होते ही कई मोहल्लों मे पेयजल संकट खडा हो गया है। रविवार को नगर पंचायत के ज्यादातर हैण्डपम्प खराब होने से पेयजल स्थिति गंभीर हो गई है। नगर के गोविन्दनगर, बाल्मीकिनगर पूर्वी, पश्चिमी, सुभाषनगर, शिवनगर समेत अन्य मोहल्लों के ज्यादातर हैण्डपम्प खराब हैं।

 खराब हैण्डपम्प।

पेयजल का घोर संकट है। हैण्डपम्प की तस्वीर कूड़े के ढेर में है, ये सुभाषनगर ऊंचाडीह मेनरोड का है। ये हैण्डपम्प बेबसी पर आंसू बहा रहा है। इस हैण्डपम्प से हजारों राहगीर व मोहल्लेवासियों के लिए पेयजल का बड़ा सहारा था। संबन्धित विभाग की लापरवाही से नगर के कई मोहल्लों मे पेयजल को लोग परेशान हैं। सम्बन्धित विभाग कुम्भकर्णी नींद से कब जागेंगे। नगरवासियों को कब पेयजल मिलेगा।


No comments:

Post a Comment