Pages

Friday, April 5, 2024

भारत को विश्वगुरु बनाने को है ये लोस चुनाव: प्रकाश पाल

सांसद/प्रत्याशी बोले: वे भी हैं कार्यकर्ता

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । भाजपा ने 48 बांदा लोकसभा क्षेत्र के साइबर योद्धाओं के सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष कानपुर बुन्देलखण्ड क्षेत्र प्रकाश पाल ने कहा कि भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता पूर्ण विजय संकल्प के साथ अपना बूथ जीतने को संकल्पित हो। ये चुनाव भारत को विश्व गुरू बनाने का चुनाव है। गुरुवार को देर शाम तक जिला मुख्यालय के वृन्दावन गार्डन में साइबर योद्धाओं के सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि प्रकाश पाल ने कहा कि हर कार्यकर्ता अपने बूथ पर आरके सिंह पटेल बनकर चुनाव में योगदान करे। हर बूथ पर सबको 370 वोट बढाना है। हर बूथ में घर-घर जाकर जन-जन से सम्पर्क करना है। उन्होंने साइबर योद्धाओं से कहा कि

 सम्मेलन में बोलते प्रकाश पाल।

सबके प्रयास से भारत माता के माथे से कलंक का टीका धारा 370 हटाया गया है। बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे, वन्दे भारत ट्रेने, पहाड़ी में डिफेंस कॉरीडोर, राम-वन-गमन पथ, श्रीराम की जन्मभूमि में भव्य दिव्य मंदिर मतदान से ही बनता है। मोदी का संकल्प है कि नारी शक्ति का सशक्तिकरण, गरीब कल्याण, किसान विकास, युवाओं के सपनो को पूरा करना मोदी का मंत्र है। सबका साथ-सबका विश्वास-सबका प्रयास- सबका विकास। साइबर योद्धाओं से कहा कि जिन लोगों ने राम भक्तों पर गोली चलवाई, राम के आस्तित्व को नकारा है। ऐसे लोगो के खिलाफ जन-जन से आग्रह करना है- जाके प्रिय न राम वैदेही, ताको वोट कदापि न देहि। प्रकाश पाल ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार का ट्रैक रिकॉर्ड जन-जन के सामने है।

साइबर योद्धा सम्मेलन में सांसद/लोकसभा प्रत्याशी आरके सिंह पटेल ने कहा कि वे भी आपकी तरह भाजपा के कार्यकर्ता है। ये चुनाव कार्यकर्ताओं के सामूहिक नेतृत्व में लड़ा जा रहा है। सबके साथ वे भी मोदी के हांथो को मजबूत करने को प्रयासरत हैं। सम्मेलन में स्वागत-भाषण भाजपा जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी ने दिया। आभार बांदा जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने जताया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि हमीरपुर-फतेहपुर-बांदा लोकसभा क्लस्टर प्रभारी /भाजपा-चित्रकूट जिला प्रभारी डॉ अनिल यादव, बांदा लोस प्रभारी ब्रजकिशोर गुप्ता, कर्वी विधानसभा प्रभारी आशुतोष तिवारी, पूर्व मंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय, लोकसभा सह संयोजक शिवशंकर सिंह, विधानसभा संयोजक/जिला महामंत्री आलोक पाण्डेय, उम्मीदवार प्रमुख शक्ति प्रताप सिंह तोमर, मीडिया प्रभारी भागवत त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment