Pages

Friday, April 5, 2024

एसपी के निर्देश पर दस पर गुण्डा-पांच पर मिनी गुण्डा एक्ट से मची खलबली

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देश पर लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपराधियों के खिलाफ जारी कार्यवाही में भोली-भाली जनता में भय-आतंक फैलाकर गुंडागर्दी करने वाले दस लोगों के खिलाफ गुण्डा व पांच के खिलाफ मिनी गुण्डा एक्ट की कार्यवाही हुई है। शुक्रवार को कर्वी कोतवाल उपेन्द्र प्रताप सिंह ने श्रवण कुमार उर्फ शिवम प्रजापति पुत्र रमेश कुमार पुरानी बाजार ईदगाह के पास, रवि कुमार पुत्र श्यामजी सरोज शत्रुघ्नपुरी, दिनेश कुशवाहा पुत्र शिवनारायण यादव का पुरवा सीतापुर, सोनू पुत्र बच्चा यादव छेछरिया, अन्नू उर्फ अनूप पयासी पुत्र स्व रसिक बिहारी पुरानी बाजार पर गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की है। इससे अपराधी तत्वों में खलबली मची है।

 एसपी अरुण कुमार सिंह।

इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक सरधुवा आशुतोष तिवारी ने विनोद तिवारी पुत्र रामसजीवन तिवारी गड़ौली, चन्दा पुत्र बुद्धमान अतरौलीमाफी पर गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की है। प्रभारी निरीक्षक मऊ अजीत कुमार पाण्डेय ने  उपदेश उर्फ उदेग्य पुत्र प्रेमचन्द्र त्रिवेदी, मयंक त्रिपाठी पुत्र संतोष कुमार त्रिपाठी, करन पुत्र प्रेमचन्द्र द्विवेदी यमुना रोड़ गायत्री नगर मऊ पर गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की है। प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर श्रीमती रीता सिंह ने विनय पुत्र हेतलाल, रामबाबू पुत्र जवाहरलाल सिगवां मजरा कोटा कंदैला, बड्डू पुत्र संतोष सोनकर इन्द्रानगर, धनंजय उर्फ छोटू पुत्र गेंदालाल चमरौंहा हालपता शिवनगर, बाराती कोल पुत्र मंगू गोविन्दनगर पर मिनी गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की है।


No comments:

Post a Comment