Pages

Tuesday, April 2, 2024

अच्छी शिक्षा और अनुशासित रहकर आगे बढ़ें: रामलखन

भागवत प्रसाद मेमोरियल इंटर कालेज में हुआ वार्षिक परीक्षाफल वितरण

बांदा, के एस दुबे । भागवत प्रसाद मेमोरियल इण्टर कालेज श्रीनाथ विहार चिल्ला रोड में वार्षिक परीक्षा परिणाम वितरण समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर मनोज कुमार गुप्ता एजीएम आर्यावर्त बैंक, विशिष्ट अतिथि रामलखन कुशवाहा विद्यालय संरक्षक, पूर्व वरिष्ठ प्रबंधक आर्यावर्त बैंक, प्रधानाचार्य राजेन्द्र सिंह मौजूद रहे।  शुभारंभ विशिष्ट अतिथि और प्रधानाचार्य ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। विद्यालय में अभिभावकगण भी उपस्थित रहे। इसके बाद मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि और प्रधानाचार्य ने बच्चों को कक्षा में आये हुए प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों के लिए शील्ड व अंकपत्र प्रदान कर आशीर्वाद व शुभकामनाएं दीं।

बच्चों को पुरस्कृत करते रामलखन कुशवाहा

कक्षा एक में अरुनिता  95.1 प्रतिशत, अविका 94.7 प्रतिशत, गुरुतेज 94.6 प्रतिशत, कक्षा 1बी में राधिका 96.5 प्रतिशत, अद्रिका 95.24 प्रतिशत, समर सिंह गौर 92.34 प्रतिशत, कक्षा 2 में अनुष्का सिंह 98 प्रतिशत, आंशी 94 प्रतिशत, अम्बिका 91 प्रतिशत, कक्षा 3 में अंश कुशवाहा 89.61 प्रतिशत, संगम कुमार यादव 88.27 प्रतिशत, हर्बबर्धन सिंह 84 प्रतिशत, कक्षा 4 में ज्योति कुशवाहा 94.16 प्रतिशत, आयुष कुशवाहा 90.38 प्रतिशत, कनिका 84.72 प्रतिशत, कक्षा-5 में आर्यन 94.44 प्रतिशत, अक्षरा 86.61 प्रतिशत, श्रेया 85.16 प्रतिशत, कक्षा-6 में रिया 97.66 प्रतिशत, देवेश सिंह 96.11 प्रतिशत, सुमित कुशवाहा 95.38 प्रतिशत, कक्षा 7 में शिवम कुशवाहा 96.83 प्रतिशत, सूरज 96 प्रतिशत, श्लोक मिश्रा 95.72 प्रतिशत, कक्षा 8 में दीपा 99.78 प्रतिशत, आशुतोष 99.35 प्रतिशत, प्रशांत सिंह तोमर 94.38 प्रतिशत, कक्षा 9 में आकांक्षा 97.44 प्रतिशत, ब्रजराज यादव 87.45 प्रतिशत, सुमित कुमार 86.66 प्रतिशत, कक्षा 11 में शिवम गिरी 89.4 प्रतिशत, विवेक सिह 87.2 प्रतिशत, लक्ष्मी कुशवाहा 84.8 प्रतिशत, अंक प्राप्त किए। आकांक्षा सिह 99.78 प्रतिशत, आशुतोष सिंह 99.35 प्रतिशत, आकांक्षा सिह 97.4 प्रतिशत, अंक प्राप्त कर विद्यालय में शीर्ष पर रहे। विद्यालय में पंजीकृत बच्चो की संख्या 1027 है। मनोज चन्द्र गुप्ता ने बच्चो को शिक्षा के महत्व को बताते हुये सफलता के प्रयासरत रहने को कहा। विद्यालय के संरक्षक रामलखन कुशवाहा ने बच्चो को अच्छी शिक्षा और अनुशासित रहकर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि का आभार व्यक्त कर बच्चों को हार से दुखी न होकर बल्कि अपनी कमियों को दूर करते हुए जीवन में संघर्षरत रहने के लिए प्रोत्साहित कर सफलता प्राप्त करने की शुभकामनाएं दीं।


No comments:

Post a Comment