Pages

Tuesday, April 2, 2024

लालच में चिकित्सक ने दोनो हाथों का किया आपरेशन

झोलाछाप डाक्टर की करतूत, पीड़िता के परिजनों ने पुलिस को दी तहरीर

कमासिन, के एस दुबे । थाना क्षेत्र के ग्राम जगऊटोला की 30 वर्षीय अनुसूचित जाति की महिला आरती पत्नी शिवविलाश जिसका एक हाथ फैक्चर था, इलाज कराने के लिए स्थानीय कस्बे मे बिना रजिस्ट्रेशन व डिग्री के संचालित दादौ रोड स्थित एक क्लिनिक में सोमवार सुबह 10 बजे उसका पति शिवविलास व जेठानी उर्मिला देवी साथ में आई थी। डाक्टर ने बाएं हाथ में फैक्चर होने की बात बताते हुए आपरेशन कराने की सलाह दी, जिसके एवज में पहले 14 हजार रुपये जमा कर लिए। इसके बाद रात को करीब 11ः30 बजे आरती को बाएं हाथ के आपरेशन करने के लिए अंदर ले गया। डाक्टर ने बाएं हाथ के आपरेशन के अलावा रूपयों के लालच में महिला के

पीड़िता आरती

पति शिवविलास व जेठानी उर्मिला को बिना बताए दाहिने हाथ का भी आपरेशन कर दिया। उसके एवज में 22 हजार रूपये की मांग की। शिवविलास ने चार हजार रूपये और जमा कर दिए। लेकिन जब उसकी पत्नी आरती कमरे से बाहर आई तो रोते हुए दाहिना हाथ दिखाते हुए बताया कि डाक्टर ने जबरन दाहिने हाथ का भी आपरेशन कर दिया। इसी बात को लेकर डाक्टर और परिजनों में विवाद हो गया। डाक्टर बिना रुपए के महिला को आने नहीं दे रहा था और मंगलवार को भी दोपहर तक अस्पताल में ही रखे रहा। तब आरती का पति शिवविलास थाने आया और सारी कहानी बताई। तब पुलिस ने आरती व डाक्टर को थाने ले आए। पीड़ित महिला आरती ने आरोपी डाक्टर राधेश्याम शुक्ला पुत्र उदित नारायण शुक्ला निवासी ग्राम नरौली थाना किशनपुर जिला फतेपुर के खिलाफ स्थानीय थाने में तहरीर दी है।


No comments:

Post a Comment