Pages

Sunday, April 7, 2024

छात्रों ने किया प्रदर्शन, दर्ज फर्जी मुकदमा खत्म करने की मांग

जिला अस्पताल की नर्स ने दर्ज कराया था भाजपा नेता व अधिवक्ता के खिलाफ मुकदमा

छात्रों ने अधिवक्ता को बताया पूर्व छात्रनेता, मुकदमा खत्म कर 182 की कार्रवाई की मांग

बांदा, के एस दुबे । भाजपा नेता और अधिवक्ता के खिलाफ दर्ज मुकदमे को फर्जी व मनगढ़ंत करार देते हुए छात्र नेताओं ने शनिवार को जोरदार प्रदर्शन किया और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर फर्जी मुकदमे को समाप्त करने की मांग बुलंद की है। कहा है कि स्टाफ नर्स व उसके सहयोगियों के खिलाफ भी 182 की कार्रवाई की जानी चाहिए। करीब एक सप्ताह पहले जिला अस्पताल की स्टाफ नर्स ने शहर कोतवाली में भाजपा नेता व अधिवक्ता पुष्कर द्विवेदी समेत दो अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 354, 394, 353, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कराया था और भाजपा नेता की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हड़ताल पर जाने की चेतावनी भी दी थी। मामले को लेकर जिला अधिवक्ता संघ ने दो दिन पहले ही एसपी को ज्ञापन देकर मामले को पूरी तरह से फर्जी व मनगढ़ंत बताया था और मुकदमा स्पंज करने के साथ ही वादिया व उसके सहयोगियों पर 182 की कार्रवाई की मांग की थी। उधर शनिवार को पुष्कर द्विवेदी के समर्थन में एक बार फिर से छात्र नेताओं ने मोर्चा खोल दिया है। छात्र नेताओं ने एसपी

एसपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते छात्र नेता

कार्यालय में प्रदर्शन कर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अधिवक्ता पुष्कर द्विवेदी को पूर्व छात्र नेता बताया गया है और छात्र नेता के खिलाफ पदीय प्रास्थिति का दुरुपयोग करते हुए मुकदमा दर्ज कराए जाने की कड़ी निंदा की है। कहा है कि नर्स ने पहले तो अधिवक्ता के साथ बदसलूकी की और बाद में हड़ताल की धमकी देकर फर्जी तरीके से मुकदमा दर्ज करा दिया। छात्र नेताओं ने अधिवक्ता पुष्कर द्विवेदी के मामले को गंभीरता से लेते हुए अपराध संख्या 229ध्2024 की दबाव रहित विवेचना कराकर फर्जी मुकदमा स्पंज कराया जाए। साथ ही वादिया के खिलाफ धारा 182 की कार्रवाई की जाए। ज्ञापन देने वालों मंे छात्र नेता अभय प्रताप सिंह प्रिंस, देवेश कुमार मोनू, शिवा शुक्ला, राहुल सिंह, प्रदीप वर्मा, शैलेंद्र कुमार वर्मा, शुभांशु खरे, राज गुप्ता, उदय सिंह, दिव्यांशु वर्मा समेत तमाम छात्र नेता शामिल रहे।


No comments:

Post a Comment