Pages

Thursday, April 4, 2024

परीक्षाफल का हुआ वितरण, पुरस्कृत किए गए मेधावी

डायमंड जुबली चिल्ड्रेन इंग्लिश मीडियम जूनियर हाईस्कूल में आयोजित हुआ कार्यक्रम

बांदा, के एस दुबे । शहर के मर्दननाका स्थित डायमंड जुबली इंग्लिश मीडियम जूनियर हाईस्कूल में कक्षा एलकेजी से लेकर कक्षा 5 तक के बच्चों का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इसमें प्रथम, द्वित्तीय व तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को मुख्य अतिथि लोकसभा क्षेत्र प्रभारी आरिफ खान द्वारा सम्मानित किया गया। सभी बच्चों को भविष्य में और उन्नति कर विद्यालय व परिवार का नाम रोशन करने के लिये प्रोत्साहित किया। फात्मा गल्र्स इंटर कालेज की प्रबंधक राफिया बेगम ने बताया कि किस तरीके से उन्होंने एक महिला होकर एक-एक ईंट जोड़कर स्कूल को बनाया और आगे बढ़ाया। उन्होंने फीता काटकर डायमंड जुबली चिल्ड्रेन इंग्लिश मीडियम जूनियर हाईस्कूल की

परीक्षाफल वितरण में मौजूद छात्र-छात्राएं व शिक्षक

न्यू ब्रांच का उद्धघाटन फात्मा गल्र्स इंटर कालेज कंपाउंड राजघाट रोड खुटला में किया। इसके उपरान्त कक्षावार बच्चों को परीक्षा परिणाम घोषित करते हुए बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। बच्चों के साथ आये उनके अभिभावको को भी मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया। जूनियर व सीनियर कक्षाओं का परीक्षा परिणाम बाद में घोषित किया जायेगा। कार्यक्रम में पैरामेडिकल के मकबूल अली खान, वरिष्ठ भाजपा नेता हाजी फसीउल्ला खान, हाजी रमजान, कायनात सोनम, बुशरा फातिमा, जमन खान, अरमां खान सहित बच्चों के अभिभावक और समस्त स्टाफ मौजूद रहा। कार्यक्रम का संचालन सिद्धिका मैंम ने किया व डायमंड जुबली चिल्ड्रेन स्कूल के प्रिंसिपल अरशद खान व वाइस प्रिंसिपल इरम फातिमा ने आये हुए सभी अतिथियों का आभार जताया।


No comments:

Post a Comment