Pages

Sunday, April 7, 2024

लाइसेंसी गन व तमंचा-कारतूस के साथ सजायावी गिरफ्तार

भिन्न नाम व वल्दियत से हासिल किया था शस्त्र लाइसेंस 

फतेहपुर, मो. शमशाद । किशनपुर थाना पुलिस ने भिन्न नाम व वल्दियत से शस्त्र लाइसेंस हासिल करने वाले व दोहरे हत्याकांड के सजायावी को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से लाइसेंसी गन के अलावा तमंचा-कारतूस भी पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस ने उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया। जानकारी के अनुसार किशनपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह अपने हमराही पुलिस कर्मियों के साथ क्षेत्र में लोकसभा चुनाव को लेकर गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर की सूचना पर दोहरे

पुलिस टीम की हिरासत में सजायावी।

हत्याकांड में सजायावी एवं भिन्न नाम व वल्दियत से शस्त्र लाइसेंस हासिल करने वाले अभियुक्त प्रेमचन्द्र पुत्र स्व. कल्लू निवासी ग्राम गढ़ा खास को गांव से ही नाजायज तमंचा व कारतूस एवं अवैध रुप से कब्जे में रखे लाइसेन्सी शस्त्र डीबीबीएल गन सहित गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0- 70/2024 धारा 420, 467, 468,471 भादवि व 3/25/30 शस्त्र अधिनियम थाने पर पंजीकृत किया। अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा रिमांड के लिए न्यायालय भेजा गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक के अलावा हेड कांस्टेबल दीप तिवारी, कांस्टेबल विवेक शुक्ला, दीपक कुमार, आदित्य प्रकाश, सर्वेश यादव भी शामिल रहे। 


No comments:

Post a Comment