Pages

Sunday, April 7, 2024

स्कूल चलो अभियान: शिक्षकों ने घर-घर दी दस्तक

बांदा, के एस दुबे । पैलानी तहसील अंतर्गत खप्टिहाकला स्थित परमहंस रणछोड़ दास इंटर कालेज में प्रधानाचार्य महेंद्र कुमार की अगुवाई में शिक्षक शिक्षिकाओं ने घर-घर जाकर अभिभावकों से छात्र-छात्राओं को विद्यालय में पढ़ने के लिए विद्यालय भेजे जाने को लेकर आवाज बुलंद की। वहीं शिक्षक शिक्षिकाओं ने स्कूल चलो स्कूल चलो का नारा बुलंद किया। परमहंस रणछोड़ दास इंटर कालेज से होते हुए बस स्टाप, रामलीला मैदान, मोहल्ला

स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकालते शिक्षक

छिपटहरी होते हुए वापस विद्यालय लौट आई। इस दौरान छात्राओं ने स्कूल चलो अभियान को लेकर नारे लगाए। इस दौरान उप प्रधानाचार्य प्रकाश द्विवेदी, प्रवक्ता शिवदत्त गुप्त, ज्ञानचंद कनौजिया शिक्षक सुरेंद्र सिंह, मानसिंह, असीम कुमार, अंकिता द्विवेदी, निर्मला शुक्ला ,रामपाल चक्रवर्ती, अनिरुद्ध सिंह ,आलोक गुप्ता, अजय गुप्ता, डा. देवेंद्र द्विवेदी, सुरेंद्र सिंह राजपूत समेत सभी शिक्षक मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment