Pages

Friday, April 5, 2024

भीषण हादसे की आड में छोटे वाहन मालिकों को न करें परेशान: विधायक

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । सपा के सदर विधायक अनिल प्रधान ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को लिखे पत्र में कहा कि जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग-35 जिला मुख्यालय के पास अमानपुर गांव में भीषण सड़क हादसे में दो अप्रैल को सवेरे साढे पांच बजे बेकाबू गिट्टी लदे डम्फर व ऑटो की भिडंत में सात ऑटो सवार लोगों की मौत हो गयी थी। घटना बेहद दुभाग्यपूर्ण व दुखद थी। शुक्रवार को विधायक अनिल प्रधान ने डीएम-एसपी को लिखे पत्र में कहा कि घटना के बाद छोटे वाहनों सीएनजी ऑटो, ई-रिक्शा, ऑटो आदि वाहनों को पुलिस निशाना बना रही है। सैकड़ों छोटे वाहनों के सभी कागजात होने के बाद भी लगातार सीज व चालान किये जा रहे हैं। ये छोटे गरीब लोग इन वाहनों से रोजी-रोटी

 सदर विधायक अनिल प्रधान।

चलाते हैं। घटना की आड़ में इन ऑटो रिक्शा, सीएनजी ऑटो व छोटे वाहनों को निशाना बनाना दुभाग्यपूर्ण है। इस कार्यवाही से गरीबों का शोषण व परेशान करना ठीक नहीं है। जांच हो रही है तो बड़े वाहनों की जांच क्यों नहीं हो रही। विधायक ने कहा कि ऑटो, ई-रिक्शा, सीएनजी ऑटो व छोटे वाहनों को तीन दिनों से लगातार चालान व सीज किया जा रहा है। विधायक ने मानवीय दृष्टिकोण से ऐसे वाहन मालिकों को चेतावनी देकर अथवा छोटा अर्थदंड लगाकर रियायत देते हुए वाहनों को छुड़वाने की कार्यवाही को कहा है।


No comments:

Post a Comment