Pages

Tuesday, June 4, 2024

भाजपा को हराने वाले के सिर पर रहा अल्पसंख्यकों का हाथ

तीसरे स्थान पर रहे बसपा प्रत्याशी मयंक भाजपा के लिए घातक साबित हुए

बांदा, के एस दुबे । अबकी बार लोकसभा चुनाव में मतगणना के बाद जो परिणाम सामने आया, उसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी। अलबत्ता भाजपा ने तो यह सोंचा ही नहीं था कि बांदा-चित्रकूट संसदीय सीट के चुनाव में वह चारो खाने चित हो जाएगी। इंडिया गठबंधन उम्मीदवार कृष्णा पटेल तो शुरू से ही जनता का सपोर्ट मिलने और विजय हासिल करने की बात की जा रही थी। राजनीतिक जानकारों की मानें तो बसपा प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी

ईवीएम लेकर मतगणना के लिए जाते मतगणना कर्मी

के प्रत्याशी के लिए घातक साबित हुए। काफी हद तक भाजपा को वोट करने वाले मतदाताओं ने इस बार किनारा किया और गठबंधन प्रत्याशी कृष्णा पटेल के पक्ष में मतदान किया। रही बात अल्पसंख्यक मतदाताओं की तो उन्होंने भी उसी प्रत्याशी का सपोर्ट किया, जो भाजपा को हरा पाने में सक्षम साबित हो रहा था।


No comments:

Post a Comment