Pages

Tuesday, June 4, 2024

सपा कार्यालय गुलजार, भाजपा कार्यालय में सन्नाटा

जनता ने भाजपा को दिया करारा जवाब : विशंभर निषाद

सपा कार्यालय में गूंजा जय समाजवाद का नारा, मिठाई खाने-खिलाने का दौर चला

बांदा, के एस दुबे । चुनाव में प्रत्याशी की धमाकेदार जीत होने पर समाजवादी पार्टी कार्यालय गुलजार नजर आया। मिठाई खाने और खिलाने का सिलसिला चलने के साथ ही जय समाजवाद का नारा गुंजायमान हो उठा। पार्टी कार्यालय में हजारों की संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ ही पूर्व राज्यसभा सांसद विशंभर प्रसाद निषाद, बबेरू से सपा विधायक विशंभर सिंह यादव भी मौजूद रहे। विजय हासिल करने वाली कृष्णा पटेल को पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं से लाद दिया। पूर्व राज्यसभा सांसद श्री निषाद ने कहा कि जनता ने

मतगणना पंडाल के अंदर मतगणना कर्मचारी

आतताइयों को जवाब दिया है। इसी तरह सपा विधायक श्री यादव ने कहा कि जनता भाजपा के लुभावने वायदों पर अब आने वाली नहीं है। इधर, सोमवार तक भारतीय जनता पार्टी का कार्यालय गुलजार नजर आ रहा था। मंगलवार को मतगणना के शुरुआती दौर में तो भाजपा प्रत्याशी और भाजपाइयों की बाछें खिली रहीं। लेकिन जैसे-जैसे मतगणना चक्र आगे बढ़ते गए, वैसे-वैसे भाजपाइयों का जोश ठंडा होता नजर आया। मंगलवार को भाजपा कार्यालय में सन्नाटे का आलम रहा।

No comments:

Post a Comment