Pages

Wednesday, June 26, 2024

पुलिस ने ई-रिक्शा लूट का एक और आरोपी दबोचा

लूटा फोन-चार देशी बम बरामद

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ जारी कार्यवाही में एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी व सीओ सिटी राजकमल की देखरेख में कर्वी कोतवाल उपेन्द्र प्रताप सिंह की अगुवाई में पुलिस ने सीतापुर क्षेत्र में हुई ई-रिक्शा चालक से लूट की घटना का एक और वांछित को लूटे मोबाइल व चार देशी बम समेत गिरफ्तार किया। ज्ञात है कि 13 फरवरी 2024 को ई-रिक्शा चालक दीपक निषाद पुत्र छोटू निषाद डिलौरा ने कोतवाली कर्वी में रिपोर्ट लिखाई थी कि रात में तीन अज्ञात लोग मारपीट कर ई-रिक्शा, मोबाइल फोन व नगदी लूट ले

 पुलिस गिरफ्त में लुटेरा।

गये थे। पुलिस ने मामला दर्जकर दरोगा श्यामदेव सिंह ने विवेचना में प्रकाश में आये दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुके हैं। इनके कब्जे से लूट का ई-रिक्शा, बैटरी बरामद हुई थी। 25 जून को बनकट मोड़ से तीसरे आरोपी दीपक वाजपेई पुत्र रामनरेश राजापुर हनुमान मंदिर के कब्जे से लूटा मोबाइल फोन व चार देशी बम समेत गिरफ्तार किया। बरामद बम को मौके पर नष्ट किया। बम बरामदगी पर विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारायें बढाई। टीम में दरोगा श्यामदेव सिंह, सिपाही राहुल देव व शिवपूजन यादव शामिल रहे।


No comments:

Post a Comment