Pages

Wednesday, June 26, 2024

बराछी में आग से मजदूर की पुत्री की धरी रह गई शादी

सभी सामान जलकर हुआ राख

मानिकपुर/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । मानिकपुर तहसील क्षेत्र के बराछी गांव में आग की चपेट में आये कई घरों में की सम्पत्ति स्वाहा हो गई। लोगों की खासी क्षति हुई है। मजदूर शिवपूजन कोरी के घर से लगी आग ने कई घरों को चपेट में ले लिया था। ये अग्निकांड मंगलवार को दोपहर में मानिकपुर तहसील के बराछी गांव में हुआ। बताया गया कि मजदूरी करने शिवपूजन कोरी घर से बाहर गया था। अचानक घर में कहीं से आग लग गई। लोगों ने देखा तो घर का

 अग्निकांड से तबाह परिवार।

काफी सामान जल चुका था। ये आग फैलकर पडोसी ननका प्रसाद कोरी व भोंडा कोरी के घर में भी लग गई। आग इतनी बेकाबू थी कि नियंत्रण करना मुश्किल हो गया था। ग्रामीणों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया। लोगों ने बताया कि शिवपूजन कोरी की पुत्री की शादी कुछ दिन बाद होनी है। शादी का सामान जलकर राख हो गया। काफी सामान राख होने से गरीब मजदूर शिवपूजन खासा परेशान है। मजदूरी के अलावा अन्य कोई जरिया नहीं है। परिवार का भरण-पोषण मजदूरी से करता है।


No comments:

Post a Comment