Pages

Monday, June 24, 2024

पेट्रोल पंप में आकर सेल्समैन को दे रहे जानमाल की धमकी

बोतल में पेट्रोल न देने पर तीन लोगों ने की थी मारपीट, किया जाए गिरफ्तार

कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज, पेट्रोलियम एसोसिएशन ने एसपी को दी जानकारी

बांदा, के एस दुबे । जेल तिराहे पर स्थित पेट्रोल पंप में पांच दिन पूर्व बोतल में तेल न देने पर तीन लोगों ने सेल्समैन के साथ मारपीट की थी। अभियुक्त लातार पंप पहुंचकर जानमाल की धमकी दे रहे हैं। पेट्रोलियम एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सोमवार को एसपी से मुलाकात करते हुए पूरे मामले से अगवत कराया और पेट्रोल पंप में सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराए जाने की मांग की है।

एसपी को ज्ञापन देने आए एसोसिएशन पदाधिकारी

पेट्रोलिम एसोसिएशन पदाधिकारियों ने एसपी को ज्ञापन देकर बताया कि उक्त मामले की रिपोर्ट नगर कोतवाली में दर्ज करा दी गई है। इस घटना के बाद अभियुक्त खुले आम पम्प में आकर सेल्समैन को धमकी दे रहे हैं इससे कर्मचारियों में भय व्याप्त है। मुख्य अभियुक्त तीसरी बार भी आया और फिर गाली गलौज करने लगा तो कर्मचारियों ने उसे पकड़ कर चौकी इंचार्ज को सुपुर्द किया। घटना के सीसी टीवी फुटेज के माध्यम से अभियुक्तों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाए। इस दौरान मृदुला शुक्ला, सुधीर सिंह, विवेक त्रिपाठी, आदित्य सिंह, संतोष ठठारिया, नागेन्द्र लाला सिंह, शरद गुप्ता, मोहित कुमार, और मण्डल अध्यक्ष प्रद्युम्न कुमार लालू दुबे उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment