Pages

Monday, June 24, 2024

सीआरपीएफ जवान की हार्ट अटैक से मौत

सूचना मिलते ही बिलख पड़े परिजन, कल होगा अंतिम संस्कार

अतर्रा, के एस दुबे । तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तेरा-ब के अंश पांडेय पुरवा निवासी चिंतामणि पांडेय सीआरपीएफ में एसआई के पद पर जबलपुर में तैनात थे। करीब 15 दिन पहले उनका मध्य प्रदेश के ग्वालियर शिवपुरी में ट्रांसफर हो जाने पर वह घर में आकर परिजनों से मिलने के बाद नई तैनाती स्थल ग्वालियर शिवपुरी में पहुंच गए थे, वहां पर रविवार की देर रात को ड्यूटी के दौरान सीने में अचानक दर्द हो जाने पर अन्य जवानों के द्वारा उन्हें अस्पताल ले गए,

चिंतामणि पांडेय (फाइल फोटो)

वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।  सोमवार की तडक़े सुबह जवान के दिवंगत होने की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी अतर्रा कुलदीप तिवारी ने घर जाकर परिजनों को सूचना दी।          मृतक सीआरपीएफ के एसआई तीन भाइयों में सबसे बड़े नंबर के थे। छोटे भाई गांव में ही कृषि करते हैं तो वहीं सबसे छोटे भाई राममूर्ति पांडेय भी सीआरपीएफ में छत्तीसगढ़ में तैनात है। मृतक अपने पीछे पत्नी सदाबाई सहित दो पुत्र, एक पुत्री छोड़ गए हैं।

a

No comments:

Post a Comment