Pages

Tuesday, June 4, 2024

संघर्ष के बाद गठबंधन प्रत्याशी कृष्णा पटेल बनी सांसद

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि  । सपा प्रत्याशी श्रीमती कृष्णा पटेल पहली बार लोकसभा का चुनाव लडी हैं। उनके पति शिवशंकर सिंह पटेल 1991 में भाजपा सरकार में राज्यमंत्री रहे हैं। श्रीमती कृष्णा पटेल जिला पंचायत बांदा की अध्यक्ष रह चुकी हैं। मंगलवार को सीतापुर स्थित रामायण मेला परिसर में मतगणना हुई। मतगणना में सपाई पूरी तरह से हर संघर्ष से निपटने को मुस्तैद थे। सपाइयों को आशंका थी कि मतगणना में प्रशासन धांधली कर सकता है। मतगणना में

 विजयी सांसद श्रीमती कृष्णा पटेल।

सपाई मतगणना कर्मियों पर कडी नजर रखे रहे। किसी भी तरह की मतगणना कर्मियों ने गडबडी नहीं की। मतगणना कार्य पूरी तरह शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। मतगणना में प्रेक्षक समेत डीएम-एसपी व अन्य अधिकारी कडी नजर रखे रहे। नतीजतन मतगणना कार्य पूरी तरह शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। सपाइयों ने मतगणना बाद जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया।  


No comments:

Post a Comment