Pages

Monday, June 3, 2024

ब्रेकर हुए बस्र्ट, केबिलों में लग रही आग

मई माह में अब तक फुंक चुके हैं 1300 से अधिक ट्रांसफार्मर

जबरदस्त गर्मी में चरमरा रही बिजली व्यवस्था, कर्मचारी बहा रहे पसीना

बांदा, के एस दुबे । 49 डिग्री तक पहुंचे तापमान ने बिजली आपूर्ति व्यवस्था को तहस-नहस करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। बावजूद इसके बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी लगातार अपने काम को अंजाम देते हुए किसी तरह से बिजली आपूर्ति व्यवस्था को चालू रखने की कोशिश कर रहे हैं। सोमवार को भूरागढ़ 33 केवी पावर हाउस में ब्रेकर बस्र्ट हो गई और स्टेशन रोड फीडर में केबिल जल जाने की वजह से बिजली आपूर्ति ठप हो गई। कर्मचारियों ने मरम्मत करते हुए किसी तरह से आपूर्ति चालू की। गर्मी के दौरान ट्रांसफार्मर हीट हो रहे हैं। इन ट्रांसफार्मरों में पानी की बौछार करते हुए उन्हें ठंडा रखकर आपूर्ति चालू करने का प्रयास बिजली विभाग के द्वारा

भूरागढ़ पावर स्टेशन में ब्रेकर की मरम्मत करते बिजली कर्मी

किया जा रहा है। सोमवार को स्टेशन रोड फीडर में एक सेल्फी केबल जल गई। इसके चलते तकरीबन एक घंटे के लिए बिजली आपूर्ति ठप हो गई। जबरदस्त गर्मी में इलाकाई लोग पसीने से तर-बतर नजर आए। केबिल जलने की वजह से स्टेशन रोड और छोटी बाजार फीडर की आपूर्ति ठप की गई। मौके पर पहुंचे कर्मचारियों ने तपती दोपहरी में केबिल बदली, तब कहीं जाकर तकरीबन एक घंटे में आपूर्ति चालू हो सकी। इसी तरह भूरागढ़ पावर स्टेशन में
स्टेशन रोड में सेल्फी केबल बदलने का काम करते बिजली कर्मी

ब्रेकर बस्र्ट हो जाने की वजह से बिजली आपूर्ति ठप हो गई। बिजली विभाग के अधिकारियों के निर्देश पर कर्मचारी पहुंचे और ब्रेकर की मरम्मत की, तब कहीं जाकर आपूर्ति शुरू हो सकी। जबरदस्त गर्मी में बिजली विभाग के ट्रांसफार्मर हीट हो रहे हैं। इसी के चलते केबिलें जल रही हैं और ट्रांसफार्मर भी फुंक रहे हैं। गौरतलब हो कि मई के महीने में 1300 से अधिक ट्रांसफार्मर फुंक चुके हैं।


No comments:

Post a Comment