Pages

Monday, June 3, 2024

बनवासी बेटियों ने कत्थक थाप पर दिखाया हुनर

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । एक माह से अखिल भारतीय समाजसेवा संस्थान में संस्थापक गोपाल भाई ने पाठा की 35 बनवासी बेटियों के व्यक्तित्व विकास ज्योति शिविर प्रशिक्षण में बेटियों को नाट्यकला प्रशिक्षण समेत कत्थक नृत्य प्रशिक्षण दिया जा रहा था। प्रदर्शन दो जून को संस्थान में हुआ। रविवार को शुभारंभ दीप जलाकर अतिथियों का स्वागत संस्थान अध्यक्ष राजेश सिन्हा ने किया। वनवासियों के राम नाटक का प्रदर्शन हुआ। प्रस्तुति देख सभी दर्शक भावुक हो गये। ग्रामोदय विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष कमलेश थापक ने कहा कि ऐसा प्रदर्शन नहीं

 हुनर दिखाती पाठा की बेटियां।

देखा। कामतानाथ प्रथम मुखारबिंद के मदन गोपालदास महाराज ने आशीर्वचन दिया। कत्थक नृत्य का प्रशिक्षण आकांक्षा पांडेय ने दिया। बेटियों के प्रयासों व प्रदर्शन की सभी ने सराहना की। आलोक द्विवेदी ने कहा कि पाठा के वनवासी सदैव प्रतिभा के धनी रहे हैं। कार्यक्रम में अर्चन, सचिंद्र उपाध्याय, मनोज द्विवेदी, दृष्टि संस्थान संस्थापक शंकरलाल गुप्ता, बलबीर सिंह समेत अन्य अतिथि मौजूद रहे। संचालन रीना सिंह ने किया। अतिथियों का आभार संस्थान निदेशक राष्ट्रदीप ने जताया।


No comments:

Post a Comment