Pages

Monday, June 3, 2024

एनआईसी सेंटर में किया गया मतगणना कार्मिकों का रैंडमाइजेशन

मतगणना कार्मिको को दी गईं जानकारियां

बांदा, के एस दुबे । मंगलवार को होने वाली मतगणना को सकुशल संपन्न कराने के लिए एनआईसी सेंटर में मतगणना कार्मिकों का रैंडमाइजेशन किया गया। उन्हें मतगणना के नियमों के साथ ही अन्य कार्यों की भी जानकारी दी गई। इस दौरान सामान्य प्रेक्षक वी. कालाईराशि आईएएस, प्रेक्षक श्रीमती ए. श्री व जिला निर्वाचन अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल मौजूद रहीं। मतगणना कार्मिकों में मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक, माइकोआब्जर्बस तथा चतुर्थ

एनआईसी में मौजूद प्रेक्षक और जिला निर्वाचन अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल व अन्य अधिकारीगण

श्रेणी कर्मचारियों का मतगणना के लिए दूसरे रैण्डमाइजेशन विधानसभावार सम्पन्न हुआ। रैण्डमाइजेशन के समय उप जिला निर्वाचन अधिकारी अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी प्रभारी अधिकारी कार्मिक वेद प्रकाश मौर्य, समस्त एआरओ तथा जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, जिला अर्थ एवं सख्याधिकारी एवं सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment