Pages

Monday, June 3, 2024

गर्मी में बरतें एहतियात, सतर्कता के साथ करें ड्यूटी : एसपी

सकुशल मतगणना संपन्न कराए जाने के लिए ईमानदारी से करें ड्यूटी

पुलिस लाइन में एसपी ने बैठक आयोजित करते हुए दिए दिशा निर्देश

बांदा, के एस दुबे । मंगलवार को होने वाली मतगणना को शंातिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षक ने पुलिस फोर्स को सख्त हिदायतें दी हैं। उन्होंने कहा कि पूरी ईमानदारी के साथ अपनी ड्यूटी को अंजाम दें। पुलिस कर्मियों के लिए नाश्ते और भोजन की व्यवस्था की गई है। गर्मी में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर मेडिकल किट भी दी गई है। सोमवार को एसपी ने पुलिस लाइन में मतगणना में तैनात रहने वाली पुलिस फोर्स को ब्रीफ किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । ब्रीफिंग के दौरान मेन गेट, बैरियर, पॉर्किंग स्थल, मतगणना स्थल

पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों को संबोधित करते एसपी अंकुर अग्रवाल

तथा ट्रैफिक डायवर्जन में लगाये पुलिस बल को ड्यूटी के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश दिए गए। एसपी ने निर्देशित किया कि सभी सतर्कतापूर्वक अपनी ड्यूटी करें। लगाये गये पुलिस बल को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतगणना कराए जाने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों से भी अवगत कराया गया। अत्यधिक गर्मी को देखते हुए एसपी ने निर्देशित किया कि सभी एहतियात के साथ अपनी ड्यूटी करें। मतगणना में लगाये गये पुलिस बल के लिए
पुलिस लाइन में मौजूद पुलिस फोर्स

एसपी की ओर से नियमित रुप से स्वच्छ पेयजल, शर्बत, चाय, नाश्ता तथा भोजन की व्यवस्था कराई गई है। पुलिसकर्मियों को फस्र्ट एड किट भी वितरित किया गया है। ब्रीफिंग के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने भी पुलिस फोर्स को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


No comments:

Post a Comment