Pages

Thursday, October 31, 2024

विद्याधाम समिति ने गरीबों को वितरित की खाद्य सामग्री

बांदा, के एस दुबे । अतर्रा क्षेत्र में नरैनी रोड स्थित विद्या धाम समिति परिसर में बुधवार को कैंप का आयोजन किया गया। इसमें दीपावली के मौके पर जरूरतमंदों को मदद की गई। समिति के सचिव राजाभइया की अगुवाई में कई असहाय परिवारों को खाद्यान्न सामग्री का वितरण किया गया। समिति के सचिव राजाभैया ने बताया कि इस पहल का

खाद्य सामग्री के साथ खड़े ग्रामीण

उद्देश्य समाज के वंचित और गरीब तबके के लोगों तक सहायता पहुंचाना है जो आर्थिक तंगी के चलते त्यौहार मनाने में असमर्थ होते हैं। बताया कि दीपावली के अवसर पर मदद के लिए करीब 50 और परिवारों को चिन्हित किया गया है जिन्हें समिति के द्वारा शीघ्र ही सहायता प्रदान की जाएगी। इस मौके पर सक्रिय कार्यकर्ता मुबीना, अर्चना, प्रभा, विजय बहादुर,शिवकुमार सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे। कहा कि त्योहार के मौके पर गरीबों की मदद करना संस्था का र्तव्य है, ताकि गरीब और असहाय लोग भी त्योहार मनाने से अछूते न रहें।


No comments:

Post a Comment