Pages

Thursday, October 31, 2024

वृद्धाश्रम का निरीक्षण कर लिया व्यवस्थाओं का जायजा

मुख्य द्वार के सामने गंदा पानी जमा होने पर नाली निर्माण के लिए दिए निर्देश

बाँदा, के एस दुबे । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष और जिला जज डॉ. बब्बू सारंग के निर्देष पर प्राधिकरण सचिव समेत अन्य न्यायिक अधिकारियों ने वृद्धाश्रम नरैनी रोड का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने का निर्देष दिया। वहां उन्होंने वृद्धाश्रम प्रबंधक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।नरैनी रोड स्थित वृद्धाश्रम के निरीक्षण के दौरान सेल्टर होम, मानीटरिंग कमेटी के अध्यक्ष एवं विशेष न्यायाधीश ईसी एक्ट छोटेलाल यादव द्वारा वृद्धाश्रम के निरीक्षण में पाया कि मुख्य द्वार में रोड पर नाली का निर्माण न होने के कारण घरों से निकलने वाला दूषत गंदा पानी एकत्र हो रहा है, जिससे बदबू व पानी के जमाव से मच्छरों के उत्पन्न होने पर आश्रम के संवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, साथ ही मच्छरों का प्रकोप भी लगातार बढ़ रहा है। इस संबंध में उन्होंने वृद्धाश्रम के प्रबंधक से जानकारी ली, जिस पर उन्हें बताया गया कि नाली के निर्माण के लिए नगर

वृद्धाश्रम की व्यवस्थाओं का जायजा लेते न्यायिक अधिकारी।

पालिका परिषद को पत्र प्रेषित किया जा चुका है, लेकिन अभी तक नाली का निर्माण नहीं कराया गया है। अपर जिला जज श्री यादव द्वारा प्रबंधक को निर्देश दिए गए कि वह लोक निर्माण विभाग, नगर पालिका को पुनरू पत्राचार करते हुए नाली निर्माण कराना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही जिलाधिकारी को भी अवगत कराए, ताकि समस्या का निदान हो सके। इस दौरान प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला जज श्रीपाल सिंह द्वारा वृद्धाश्रम की साफ-सफाई की सघन जांच की गई, जिसमें व्यवस्था संतोष जनक पाई गई। इसी क्रम में अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम प्रफुल्ल चौधरी ने वृद्धाश्रम के प्रबंधक श्याम किशोर त्रिवेदी को निर्देश दिए कि वह अविलंब समाज कल्याण विभाग से संपर्क स्थापित कर संवासियो को वृद्धावस्था पेंशन दिलाए जाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करना शीघ्र सुनिश्चित की जाए।


No comments:

Post a Comment