Pages

Thursday, October 31, 2024

गरीब युवती की शादी के लिए ग्रुप ने की मदद

पांच हजार रुपये गरीब परिवार को सौंपे

बांदा, के एस दुबे । डूबने वाले को तिनके का सहारा बहुत होता है। गरीब युवती की षादी के लिए हेल्पिंग द मैनकाइंड फाउंडेशन ग्रुप ने बुधवार को पांच हजार रुपये की मदद की। युवती के परिजनों को धनराषि सौंपी है। इसके पूर्व भी ग्रुप की ओर से कई लड़कियों के विवाह में मदद की जा चुकी है। गुु्रप के पदाधिकारियों ने कहा कि गरीबों की मदद करना उनके संगठन का उद्देष्य है। गरीब लड़की की शादी के लिए मदद की राशि प्रदान करने के दौरान फाउंडेशन

पांच हजार रुपये का चेक सौंपते ग्रुप पदाधिकारी।

टीम के संरक्षक हसनउद्दीन सिद्दीकी, अध्यक्ष नदीम उल्लाह खान, वरिष्ठ सहयोगी सुनील सक्सेना, उपाध्यक्ष जावेद खान, उपाध्यक्ष मोहम्मद फरहान, उपाध्यक्ष कलीम उल्लाह खान, सचिव उमर अली, उपसचिव आसिफ मसूदी, गफ्फार खान, कोषाध्यक्ष अनस उल्लाह, संघठन मंत्री शेख रिज़वान, महामंत्री शाहबाज खान हनी, कानूनी सलाहकार समीर उल हक एडवोकेट, हसीब, अली, इमरान, फुरकान, ब्रज बिहारी, मोहन आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment