Pages

Thursday, October 31, 2024

लाभांष बढ़ाने के लिए कोटेदारों ने विधायक से की फरियाद

मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन विधायक को सौंपा

नरैनी, के एस दुबे । कोटेदारों ने लाभांष बढ़ाए जाने के साथ ही मानदेय की मांग की है। बुधवार को कोटेदारों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन विधायक को सौंपा। बताया कि दूसरे प्रदेषों में लाभांष 200 रुपये से अधिक है। आल इंडिया केयर शाप डीलर एशोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष राजाभैया द्विवेदी के नेतृत्व में कोटेदारों ने विधायक के आवास पहुंच कर ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में बताया गया है कि प्रदेश के उचित दर विक्रेताओं को

विधायक को ज्ञापन सौंपते हुए कोटेदार।

खाद्यान्न एवं चीनी वितरण में 90 रुपये प्रति कुंतल की दर से लाभांश दिया जाता हैं जबकि दूसरे प्रदेशों में यह लाभांश 200 रुपये से अधिक है। ज्ञापन में बताया है कि उनके द्वारा शासन की मंशा अनुरूप राशन वितरण किया जाता हैं। कोरोना काल में भी सभी कोटेदारों ने प्रधानमंत्री अन्न योजना और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत निरूशुल्क राशन वितरण किया है। विधायक ओममणि वर्मा ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर प्रकरण पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए नियमानुसार लाभांश वृद्धि करने की मांग की है। इस दौरान कोटदार संगठन के सुशील कुमार शिवहरे, मंत्री अवध बिहारी, के अलावा गया, रामकुमार आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment